मुजफ्फरपुरः जिले में अपहृत युवक का शव मिलने पर परिजन और ग्रामीण आक्रोशित हो गए. ग्रामीणों ने सरैया पारू मार्ग को जाम कर दिया. साथ ही मौके पर पहुंची पुलिस को बंधक बना लिया. यह घटना पारू थाना क्षेत्र की है.
मुजफ्फरपुरः अगवा युवक का शव गांव के तालाब से बरामद, परिजनों का फूटा गुस्सा - Villagers blocked the road
रविवार को गांव के ही तालाब से युवक दिलीप का शव मिला. जिसे देखते ही परिजन और ग्रामीण आक्रोशित हो गए और सरैया पारू मार्ग को जाम कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस को भी बंधक बना लिया.
अपहृत युवक का शव मिलने पर परिजन हुए आक्रोशित
जिले के पारू थाना क्षेत्र के बसंतपुर गांव के नूप नारायण राय के 17 वर्षीय पुत्र दिलीप का 25 नवंबर को अपहरण कर लिया गया था. जिसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना स्थानीय थाना में दी थी. लेकिन पुलिस की लापरवाही के कारण उसकी कोई खबर नहीं मिली.
ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
वहीं, रविवार को गांव के ही तालाब से युवक दिलीप का शव मिला, जिसे देखते ही परिजन और ग्रामीण आक्रोशित हो गए और सरैया पारू मार्ग को जाम कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस को भी बंधक बना लिया.