पटनाः मुजफ्फरपुर के बोचहां विधानसभा सीट पर उपचुनाव (Bihar Assembly byelection) की तिथि की घोषणा कर दी गई है. 12 अप्रैल को बिहार के बोचहां विधानसभा में उपचुनाव होगा. गौरतलब है कि पिछले विधानसभा चुनाव में यह सीट गठबंधन में वीआईपी काे मिली थी. मुसाफिर पासवान विधायक बने थे. उनके निधन से यह सीट खाली हुई थी. निर्वाचन आयोग की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार चुनाव के लिए 17 मार्च को अधिसूचना जारी की जाएगी. 24 मार्च तक नामांकन किए जाएंगे. जबकि 28 मार्च तक नाम वापस लिए जा सकेंगे. 12 अप्रैल को यहां चुनाव कराए जाएंगे और 16 अप्रैल को काउंटिंग होगी.
यह भी पढ़ें- बोचहां सीट और MLC चुनाव को लेकर NDA में गहमागहमी, BJP-VIP में आर-पार की लड़ाई
जानकारी दें कि बोचहां विधानसभा क्षेत्र के विधायक मुसाफिर पासवानका निधन 24 नवंबर को हो गया था. नई दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. वे कई महीनों से बीमार चल रहे थे. बोचहां विधानसभा का उन्होंने दो बार प्रतिनिधित्व किया था. वीआईपी से अब उनके बेटे काे उतारे जाने की चर्चा है. जबकि भाजपा ने अभी पत्ता नहीं खाेला है, लेकिन दावेदारी पर चर्चा के लिए पार्टी जिलाध्यक्ष ने बैठक बुलाकर वीआईपी को सीट दिये जाने का विरोध किया है.