बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार विधानसभा उपचुनाव: एक क्लिक में समझें बोचहां विधानसभा का गणित.. 24 मार्च तक होगा नामांकन

मुजफ्फरपुर की बोचहां विधानसभा सीट पर उपचुनाव (Bochahan assembly by-election) की तारीख चुनाव आयोग ने घोषित कर दिया है. 12 अप्रैल को होने वाले चुनाव को लेकर जिले की राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ गयी हैं.

Bochahan assembly by election
जिलाधिकारी प्रणव कुमार

By

Published : Mar 12, 2022, 11:05 PM IST

मुजफ्फरपुर: जिले के बोचहां विधानसभा में होने वाले उपचुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. बोचहां विधानसभा सीट पर 12 अप्रैल को उपचुनाव (Bihar Assembly by election) होगा. तारीखों का ऐलान होने पर जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने बताया कि 17 मार्च से नोटिफिकेशन जारी होगा. नामांकन करने की अंतिम तिथि 24 मार्च होगी और नामांकन की स्क्रूटनी 25 मार्च को होगी. इसके अलावा उम्मीदवारों के नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 28 मार्च निर्धारित की गई है. वहीं, 22 अप्रैल को मतदान होगा और 16 अप्रैल को मतगणना होगी.

ये भी पढ़ें- बोचहां सीट और MLC चुनाव को लेकर NDA में गहमागहमी, BJP-VIP में आर-पार की लड़ाई

बता दें कि बोचहां विधानसभा क्षेत्र में कुल 290764 मतदाता (Voters in Bochahan Assembly) हैं. जिसमें 153078 पुरुष, 137682 महिला और 4 अन्य मतदाता हैं. सेवा निर्वाचकओं की कुल संख्या 411 है. इस विधानसभा क्षेत्र में मुसहरी प्रखंड के 179 तथा बोचहां प्रखंड के 106 मतदान केंद्र पर मतदान होना है. कुल मिलाकर इस विधानसभा क्षेत्र में 285 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.

दरअसल, बीते दिनों लंबी बीमारी के कारण इस विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचित हुए एनडीए के घटक दल वीआईपी पार्टी के विधायक मुसाफिर पासवान का निधन हो गया था. जिसके बाद से यह सीट खाली थी. वहीं, यूपी चुनाव के बाद बीजेपी और वीआईपी पार्टी के बीच तल्ख टिप्पणियों का दौर जारी है. इसको लेकर यह संसय बढ़ गया है कि एनडीए में वीआईपी पार्टी रहेगी या नहीं, लेकिन अगर एनडीए अपने घटक दल वीआईपी को यह सीट देती है तो दिवंगत विधायक के पुत्र अमर पासवान इस सीट पर दावेदारी पेश करेंगे.

वहीं, इस क्षेत्र से निर्दलीय विधायक रही बेबी कुमारी जो बीजेपी के महिला विंग की प्रदेशाध्यक्ष है. वह अपनी दावेदारी को लेकर लगातार क्षेत्र में घूम रही हैं. हालांकि राजद के कई लोग अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं. ऐसे में जब तक राजनीतिक दल अपना प्रत्याशी नहीं घोषित कर देते तबतक तमाम कयास लगाये जाते रहेंगे. फिलहाल उपचुनाव को लेकर जिले में राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ गयी है.

ये भी पढ़ें- यूपी चुनाव की जीत पर न इतराएं प्रधानमंत्री, लोकसभा चुनाव में मिलेगा जवाब: शिवानंद तिवारी

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details