बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बोचहां में विधायक ने किया सड़क का शिलान्यास, एनडीए की जमकर की तारीफ - foundation stone in muzaffarpur

बोचहां विधायक मुसाफिर पासवान ने महुली जाने वाली सड़क का शिलान्यास किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि एनडीए के नेतृत्व में हर गांव-गांव में तेजी से विकास हो रहा है.

foundation stone in muzaffarpur
foundation stone in muzaffarpur

By

Published : Feb 11, 2021, 7:57 PM IST

मुजफ्फरपुर (बोचहां): मुसाफिर पासवान ने सड़क के शिलान्यास के दौरान एनडीए की जमकर तारीफकी और कहा कि एनडीए के नेतृत्वमें हर गांव गांव में तेजी से विकास हो रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि गांव किसी शहर से कम नहीं है.

यह भी पढ़ें-5 साल चलेगी सरकार पर बोले CM नीतीश- किसी को बोलने पर मिलती है आत्म संतुष्टि तो बोलते रहे

'बेरोजगारों को मुख्यमंत्री परिवहन योजना से जहां रोजगार मिला है. वहीं हर गांव में लोगों को आवागमन की बेहतर सुविधा भी मिली है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बढ़ रहे तेज गति से विकास की गाड़ी आगे बढ़ रही है.'- मुसाफिर पासवान, बोचहां विधायक

विधायक ने किया सड़क का शिलान्यास

सड़क का शिलान्यास
बोचहाे में विधायक ने सड़क का शिलान्यास किया है. इसके निर्माण में लगभग 66 लाख की लागत आयेगी. भुताने के ललबंनना चौक पर महुली जाने वाली सड़क का उन्होंने शिलान्यास किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details