मुजफ्फरपुरः बिहार के मुजफ्फरपुर में भयंकर विस्फोट (Blast in Kurkure Noodles factory in Muzaffarpur) हुआ है. जिले के बेला औद्योगिक क्षेत्र में कुरकुरे और नूडल्स फैक्ट्री में बॉयलर फटने (Boiler Blast In Muzaffarpur) के कारण अब तक सात लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. बताया जा रहा है कि इस हादसे में काफी संख्या में लोग घायल भी हुए हैं. मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है.
इसे भी पढ़ें- Road Accident In Hazaribag: गैस टैंकर पलटने से 3 जिंदा जले, 10 किलोमीटर का इलाका सील
ब्लास्ट की इस घटना पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दुख व्यक्त करते हुए मुआवजे का ऐलान किया है. सभी मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की अनुग्रह अनुदान राशि दी जाएगी.
"नूडल्स फैक्ट्री के बॉयलर में विस्फोट हुआ है. काफी तेज आवाज के साथ यह विस्फोट हुआ है. इसके चलते आसपास की फैक्ट्रियों की दीवारें क्रैक कर गई हैं. इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है. 6 लोग घायल हो गए हैं. घायल लोगों का इलाज एसकेएमसीएच में कराया जा रहा है. मामले की जांच की जा रही है."-प्रणव कुमार, डीएम, मुजफ्फरपुर