मुजफ्फरपुर:जिले के कुढ़नीप्रखंड क्षेत्र में बीजेपी कार्यालय में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल, सांसद हरीश द्विवेदी और प्रदेश मंत्री सिद्धार्थ शम्भू के पहुंचने पर पूर्व विधायक केदार प्रसाद गुप्ता के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया. इस दौरान संजय जायसवाल, हरीश द्विवेदी और सिद्धार्थ शम्भू ने विधायक केदार प्रसाद गुप्ता के साथ बैठक की.
मुजफ्फरपुर: BJP प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल का भव्य स्वागत - MP Harish Dwivedi in Muzaffarpur
मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी प्रखंड क्षेत्र में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल, सांसद हरीश द्विवेदी और प्रदेश मंत्री सिद्धार्थ शम्भू का कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया.
संजय जायसवाल का भव्य स्वागत
बीजेपी कार्यकर्ताओं से प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि एनडीए सरकार प्रदेश को विकास की पटरी पर ले जाने के लिए कई योजना चला रही है. इस मौके पर विधानसभा प्रभारी मनीष कुमार सिंह, अजीत सिंह, सुबोध सिंह, पंकज गुप्ता, अभिषेक कुमार, विभीषण पासवान, अमरनाथ सिंह, मुकेश साह, उपेंद्र साह मौजूद रहे.