मुजफ्फरपुर:बोचहा विधानसभा उपचुनाव में एनडीए उम्मीदवार बेबी कुमारी का लगातार विरोध हो रहा है. पार्टी के कार्यकर्ता पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा को दरकिनार किए जाने को लेकर खफा है. इस बीच बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल (BJP State President Sanjay Jaiswal) तमाम अटकलों को विराम लगाते हुए पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा से मिलने उनके आवास पहुंच गए. जानकारों की माने तो चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार को पार्टी कार्यकर्ताओं के विरोध से नुकसान पहुंचा सकता है. ऐसे में बीजेपी सभी को एकजुट करने का प्रयास कर रही है.
यह भी पढ़ें:बोचहा विधानसभा उपचुनाव: BJP और VIP आमने-सामने, दोनों ने सीट पर ठोका दावा
आपसी कलह दूर करने का प्रयास:कार्यकर्ताओं का विरोध ना सिर्फ बीजेपी उम्मीदवार बेबी कुमारी को सहना पड़ रहा है, बल्कि प्रदेश अध्यक्ष के सामने भी पार्टी कार्यकर्ताओं ने पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा (EX Minister Suresh Sharma) को दरकिनार करने को लेकर सवाल खड़े किए थे. जिसके बाद पार्टी को चुनाव में नुकसान होने का डर सताने लगा. ऐसे में प्रदेश अध्यक्ष आपसी कलह दूर करने के लिए प्रयास में जुट गए है. इससे यह भी जाहिर हो गया कि पार्टी को अब समझ आने लगा है कि पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा को दरकिनार करना चुनाव में नुकसान पहुंचा सकता है.