बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर में लीची किसानों से संवाद के जरिए BJP के चुनाव प्रचार का आगाज करेंगे जेपी नड्डा

दरभंगा के बाद जेपी नड्डा मुजफ्फरपुर पहुंचेंगे, जहां वे बीजेपी के कार्यक्रम को संबोधित करने के साथ-साथ किसान चाची और लीची उत्पादन करने वाले किसानों से मुलाकात करेंगे

muzaffarpur
जेपी नड्डा

By

Published : Sep 12, 2020, 2:40 AM IST

Updated : Sep 12, 2020, 7:48 AM IST

मुजफ्फरपुर: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज मुजफ्फरपुर के दौरे पर आ रहे हैं. वहीं लीची किसानों से बातचीत के जरिए एक तीर से दो निशाना साधने के कोशिश करेंगे. कयास लगाया जा रहा है कि शाही लीची से जुड़े उधोग की संभावना को टटोलने के बहाने बिहार के किसानों और बीजेपी कार्यकर्ताओं को साधने की दिशा में आगे बढ़ेंगे.

मुजफ्फरपुर के दौरे पर होंगे नड्डा
जानकारी के मुताबिक, नड्डा दरभंगा और मुजफ्फरपुर का दौरा करेंगे. उनके साथ देवेंद्र फडणवीस और भूपेंद्र यादव भी होंगे. जेपी नड्डा दरभंगा में मखाना उत्पादन करने वाले किसानों के साथ बैठक करने के साथ ही बीजेपी के अन्य बैठकों को भी संबोधित करेंगे. बिहार विधानसभा चुनाव से पहले किसानों और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का यह संवाद बेहद अहम माना जा रहा है. जेपी नड्डा के आने की सूचना के बाद पार्टी के तमाम बड़े नेता और कार्यकर्ता तैयारी में जुट गए हैं.

लीची बगान.

किसान चाची से मिलेंगे
दरभंगा के बाद जेपी नड्डा मुजफ्फरपुर पहुंचेंगे, जहां वे बीजेपी के कार्यक्रम को संबोधित करने के साथ-साथ किसान चाची और लीची उत्पादन करने वाले किसानों से मुलाकात करेंगे. जिसके बाद वह पद्मश्री से सम्मानित किसान चाची से भी मिलेंगे. वहीं, खबरों के मुताबिक नड्डा राज्य के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के आवास पर आयोजित कोर कमेटी की बैठक में शामिल हो सकते हैं.

बीजेपी जिलाध्यक्ष.

कार्यक्रम के बाद पटना होंगे रवाना
मुजफ्फरपुर बीजेपी जिला आध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के कार्यक्रम में थोड़ा बदलाव किया गया है. पहले वे पारू विधानसभा क्षेत्र के मणिकपुर के साथ-साथ मुजफ्फरपुर शहर में भी आने वाले थे, लेकिन अब वे दरभंगा से सीधे मणिकपुर पहुचेंगे. जहां वह सरैया में दो कार्यक्रम में भाग लेने के बाद हेलीकॉप्टर से पटना के लिए रवाना हो जाएंगे.

Last Updated : Sep 12, 2020, 7:48 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details