बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मुजफ्फरपुर:भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डाने वैशाली लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत पारू में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पर जमकर हमला बोला. जेपी नड्डा ने कहा कि बिहार में आरजेडी की सरकार में आने के साथ ही जंगलराज आ गया. उन्होंने भोजपुरी भाषा में लोगों से सवाल पूछा और कहा कि 'नीतीश जी धोखा देलन, उनका प्रजातांत्रिक तरीके से जवाब देल जाई.' (Jungle Raj returned to Bihar) (jp nadda targeted cm nitish kumar) (jp nadda on bihar visit)
पढ़ें- जेपी नड्डा का बिहार दौरा: बीजेपी ने क्यों मिशन 2024 के लिए वैशाली को चुना, जानें इनसाइड स्टोरी
बोले जेपी नड्डा- 'बिहार में लौटा जंगलराज':जेपी नड्डा ने जनसभा को संबोधित करने के दौरान महागठबंधन सरकार खासकर सीएम नीतीश कुमार पर करारा हमला किया. उन्होंने कहा कि आपराधिक घटनाओं में जबरदस्त इजाफा हुआ है. उन्होंने कहा कि सुशासन बाबू की सरकार में शासन कौन कर रहा, पता ही नहीं चल रहा है. नीतीश कुमार ने जनादेश के साथ धोखा किया है. बिहार की जनता उन्हें सबक सिखाएगी. भाजपा बिहार में अकेले सत्ता में आएगी.
''नीतीश जी ने जो भी फैसला किया वो उनको मुबारक. वे जानें कि उन्होंने ऐसा क्यों किया? उन्होंने बिहार की जनता के जनादेश का निरादर किया है, अपमान किया है और उन्होंने बिहार की जनता को धोखा दिया है. प्रजातांत्रिक तरीके से इसका जवाब दिया जाएगा.''- जेपी नड्डा, राष्ट्रीय अध्यक्ष, बीजेपी
'बिहार का नेतृत्व करने का समय आ गया है': जेपी नड्डा ने कहा कि बीजेपी बिहार को विकास की ओर ले जाना चाहती है. मैं नीतीश जी के लिए उन शब्दों का प्रयोग नहीं करूंगा जिनके आजकल वे पर्यायवाची बन गए हैं. मैं इतना जरूर कहूंगा कि उन्होंने बिहार की जनता को जो धोखा दिया है उसका जवाब प्रजातंत्र के रूप में दिया जाएगा. बिहार की व्यवस्थाएं चरमरा गई है. मैं आप सब से अपील करता हूं कि अब समय आ गया है कि बिहार को विशुद्ध रूप से भारतीय जनता पार्टी आगे ले जाए. अब समय आ गया है कि बीजेपी बिहार का नेतृत्व करे.
'बिहार बदलाव चाहता है' : बीजेपी अध्यक्ष ने अगले चुनाव में विशुद्ध भाजपा की सरकार बनाने का आह्वान करते हुए कहा कि बिहार के लोग जो फैसला ले लेते हैं, उसे निर्णायक दौर में भी पहुंचाते हैं और अब इसका फैसला लेने का वक्त आ गया है. उन्होंने लोगों को उत्साहित करते हुए कहा कि यहां उपस्थित भीड़ ये स्पष्ट रूप से बता रही है कि बिहार बदलाव चाहता है और नई उमंग के साथ चाहता है. उन्होंने कहा कि जो संकल्प आपने लिया है वही भारतीय जनता पार्टी का भी है.
मोदी सरकार की तारीफ: नरेंद्र मोदी सरकार के विकास कार्यों और उपलब्धियों की चर्चा करते हुए कहा कि कोरोना की मार, यूक्रेन युद्ध, महंगाई से दुनिया जूझ रही है, इसके बावजूद प्रधानमंत्री ने भारत को आगे बढ़ाने का काम किया. उन्होंने कहा कि आज कोई भी लोग मास्क नहीं पहने हैं तो यह संभव हो पाया प्रधानमंत्री की दूरदर्शिता के कारण, जिस कारण 135 करोड़ जनता को 220 करोड़ डबल डोज और बूस्टर डोज का टीका देकर सुरक्षित किया गया. उन्होंने कहा कि इसी देश को टेटनस का टीका लाने में 25 साल लग गए, जापानी बुखार के उपचार में 100 साल लग गए लेकिन कोरोना का टीका नौ महीने में आ गए.
नड्डा ने किया यूक्रेन-रूस का जिक्र : नड्डा ने कहा कि यूक्रेन -रूस युद्ध की चर्चा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने पुतिन और जेलेंस्की से बातचीत करके यूक्रेन का युद्ध रुकवाया और एक साथ 32000 हजार विद्यार्थी को सुरक्षित निकालकर लाए. उन्होंने कहा कि यूक्रेन में भारत के ही विद्यार्थी ही नहीं, बल्कि दूसरे देशों के भी छात्र तिरंगा लेकर सुरक्षित वहां से निकल गए. तमाम विपरीत परिस्थितियों में भी भारत को बढ़ाने का काम किया है तो प्रधानमंत्री मोदी जी ने किया है.
'हम ऊपर से तो 'लक्ष्मी' भेज देंगे, लेकिन..' : बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि आज हजारों करोड़ रुपये के पुल बिहार में बन रहे हैं. ये बिहार की तस्वीर और तकदीर, दोनों को बदल डालेंगे. ये सब काम शुरू हुए मोदी जी के नेतृत्व में, लेकिन अब एक समस्या है, हम ऊपर से तो 'लक्ष्मी' भेज देंगे, लेकिन अगर नीचे जंगलराज हो तो काम नहीं हो पाता. विकास थम जाता है.
'12 करोड़ बहनों को इज्जत घर पीएम ने दिया':जेपी नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मजाक उड़ा रहे थे कि देश का प्रधानमंत्री लाल किले से शौचालय की बात कर रहा है. कांग्रेसी इसलिए मजाक उड़ा रही थी क्योंकि उन्होंने गरीबी देखी ही नहीं थी. आज 12 करोड़ बहनों को इज्जत घर नरेंद्र मोदी ने दिया है.
बीजेपी का मिशन 2024: मिशन 2024 और मिशन 40 के लिए लोकसभा स्तर पर संयोजक की भी नियुक्ति की गई है और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के कार्यक्रम का भी फैसला हुआ. उसी के तहत साल के शुरुआत में ही पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बिहार के दौरे पर हैं. लोकसभा प्रवास के तहत जेपी नड्डा का पहला कार्यक्रम है और इसकी शुरुआत बिहार के वैशाली से हो रही है. जेपी नड्डा पार्टी नेताओं के साथ बैठक भी करेंगे.
अमित शाह ने सीमांचल में भरी थी हुंकार: इससे पहले अमित शाह ने पिछले साल सबसे पहले सीमांचल में रैली की. उसके बाद सिताबदियारा भी आए. दिसंबर में नालंदा में भी रैली होने वाली थी और उसकी भी तैयारी की गई थी लेकिन किसी कारणवश नहीं हो सका. लेकिन दिसंबर में ही पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री बीएल संतोष ने 2 दिनों तक पटना में लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी को लेकर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ मंथन किया. जेपी नड्डा ने भी विस्तारकों को संबोधित किया था.