मुजफ्फरपुरः जिले के पारू विधानसभा (Paru Assembly) से विधायक और बीजेपी (BJP) के कद्दावर नेता अशोक कुमार सिंह (Ashok Kumar Singh) को फोन पर जान से मारने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में विधायक ने सरैया थाना में आवेदन देते हुए पुलिस को मामले की जानकारी दी है.
यह भी पढ़ें- SP साहब... शादी का झांसा देकर 'सब कुछ किया', अब दे रहा वीडियो वायरल करने की धमकी
विधायक द्वारा थाना में दिए गए आवेदन में एक मोबाइल नंबर का जिक्र किया गया है. आवेदन में 15 अगस्त की शाम में फोन से जान से मारने की धमकी देने का जिक्र किया गया है. इसके बाद पुलिस ने स्थानीय विधायक अशोक कुमार सिंह के आवेदन पर शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस अब मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.