बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बीजेपी विधायक को फोन पर मिली जान से मारने की धमकी, 15 अगस्त की शाम आया था फोन - पारू विधानसभा विधायक

जिले के पारू से बीजेपी विधायक अशोक कुमार को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है. सरैया थाना में मामला दर्ज हुआ है.

बीजेपी
बीजेपी

By

Published : Aug 18, 2021, 12:26 AM IST

मुजफ्फरपुरः जिले के पारू विधानसभा (Paru Assembly) से विधायक और बीजेपी (BJP) के कद्दावर नेता अशोक कुमार सिंह (Ashok Kumar Singh) को फोन पर जान से मारने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में विधायक ने सरैया थाना में आवेदन देते हुए पुलिस को मामले की जानकारी दी है.

यह भी पढ़ें- SP साहब... शादी का झांसा देकर 'सब कुछ किया', अब दे रहा वीडियो वायरल करने की धमकी

विधायक द्वारा थाना में दिए गए आवेदन में एक मोबाइल नंबर का जिक्र किया गया है. आवेदन में 15 अगस्त की शाम में फोन से जान से मारने की धमकी देने का जिक्र किया गया है. इसके बाद पुलिस ने स्थानीय विधायक अशोक कुमार सिंह के आवेदन पर शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस अब मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.

अशोक कुमार सिंह पारू विधानसभा सीट से मौजूदा विधायक हैं. 5 अप्रैल 1969 को अशोक सिंह का जन्म शिवपुर घोघराहों, मुजफ्फरपुर में हुआ था. उनकी शिक्षा मैट्रिक तक की है. अशोक कुमार सिंह की पत्नी का नाम उषा सिंह है. इनके एक बेटा और एक बेटी है. अशोक कुमार 1990 से राजनीति में हैं.

पारू विधानसभा सीट पर पिछले 15 सालों से भारतीय जनता पार्टी का दबदबा बना हुआ है. बीजेपी के अशोक कुमार इस सीट पर जनता के बीच काफी लोकप्रिय हैं. और लगातार तीन बार चुनाव जीत चुके हैं.

यह भी पढ़ें- बगहा में नक्सलियों ने पोस्टर लगाकर दी हत्या की धमकी... इलाके में दहशत

ABOUT THE AUTHOR

...view details