बिहार

bihar

ETV Bharat / state

BJP के मौजूदा विधायक केदार गुप्ता ने कुढ़नी से किया नामांकन

कुढ़नी से बीजेपी के मौजूदा विधायक केदार प्रसाद गुप्ता ने अंतिम दिन किया नामांकन, 2015 में बीजेपी ने इस सीट पर जेडीयू को दी थी मात. इसबार बीजेपी-जेडीयू मिलकर लड़ रहें 2020 का चुनाव.

patna
bjp mla

By

Published : Oct 21, 2020, 1:01 PM IST

मुजफ्फरपुर: विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के नामांकन की प्रक्रिया मंगलवार को खत्म हो गई है. नामांकन के अन्तिम दिन केदार प्रसाद गुप्ता ने कुढ़नी विधानसभा से अपना नामांकन दाखिल किया.

बीजेपी और जेडीयू मिलकर लड़ रहे विधानसभा चुनाव
इस बार कुढ़नी विधानसभा सीट पर भी मुकाबला काफी दमदार देखने को मिल सकता है. साल 2015 के चुनाव में इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी ने कब्जा किया था. बीजेपी ने लगातार तीन बार की विजेता जेडीयू को इस सीट पर मात दी थी. हालांकि इस बार बीजेपी और जेडीयू मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

2015 में बीजेपी ने इस सीट पर जेडीयू को दी थी मात
मौजूदा वक्त में कुढ़नी विधानसभा सीट से बीजेपी के केदार प्रसाद गुप्ता विधायक हैं. उन्होंने साल 2015 के चुनाव में जेडीयू के मनोज कुमार कुशवाहा को इस सीट से हराया था. लेकिन इस बार इस सीट से जदयू और बीजेपी के एक साथ आने से इस सीट पर एनडीए की दावेदारी और मजबूत हो गई है. इस वजह से इस बार बीजेपी के मौजूदा विधायक केदार प्रसाद गुप्ता का मनोबल और बढ़ा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details