मुजफ्फरपुर (कुढ़नी): प्रखंड क्षेत्र के रजला स्थित भाजपा कार्यालय में शुक्रवार को बैठक आयोजित की गई. बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक केदार प्रसाद गुप्ता ने कहा कि प्रदेश में एनडीए की सरकार है और सरकार विकास के लिए कार्य कर रही है. मैं पहले की तरह ही कुढ़नीका विकास कैसे होगा, इसके लिए हमेशा प्रयासरत रहूंगा. कार्यकर्ता हर पंचायत में संगठन को मजबूत करें और विकास कार्यों पर निगरानी रखें.
कार्यकर्ताओं को दिया जाएगा प्रशिक्षण
बैठक को संबोधित करते हुए जिला उपाध्यक्ष विधानसभा प्रभारी मनीष कुमार ने कहा कि संगठन पंचायत चुनावमें पूर्ण तैयारी से लड़ेगी. साथ ही मंडल के प्रशिक्षण शिविर आयोजित कर कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा. वहीं महामंत्री मनोज कुमार ने राम मंदिर निर्माण निधि संग्रह में सभी कार्यकर्ताओं को लगने का आह्वान किया.