मुजफ्फरपुर:जिले में भाजपा महामंत्री विकास गुप्ता का फेसबुक एकाउंट हैक करने का मामला प्रकाश में आया है. इसके बाद भाजपा नेता ने एसएसपी से मुलाकात कर शिकायत दर्ज कराया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
मुजफ्फरपुर के BJP जिलाध्यक्ष का फेसबुक अकाउंट हैक, एसएसपी से शिकायत - मुजफ्फरपुर
भाजपा महामंत्री विकास गुप्ता का फेसबुक अकाउंट हैक कर लिया गया. जिसके बाद उन्होंने एसएसपी से मुलाकात कर शिकायत की है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
एसएसपी ने दिया कर्रवाई का आश्वासन
जिला भाजपा महामंत्री ने एसएसपी से मुलाकात कर अपने फेसबुक अकाउंट हैक होने की सूचना दी है. एसएसपी जयंत कांत ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कर्रवाई का आश्वासन दिया है. भाजपा जिला महामंत्री विकास गुप्ता ने बताया कि हैक कर फेसबुक अकाउंट से गलत पोस्ट किया जा रहा है, जिससे मेरा व्यक्तिगत और राजनीतिक रूप से नुकसान हो रहा है.
जांच में जुटी पुलिस
वहीं, एसएसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कर्रवाई करने का आदेश दिया है. एसएसपी जयंत कांत ने नगर थाना पुलिस को प्राथमिकी दर्ज कर कर्रवाई करने का आदेश दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.