मुजफ्फरपुरः फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में महाराष्ट्र सरकार की भूमिका को लेकर फिर बिहार में राजनीति गर्म होने लगी है. महाराष्ट्र से राज्यसभा सांसद संजय राउत के गलत बयानबाजी को लेकर बीजेपी नेता और सीने कलाकार फूल सिंह के नेतृत्व में उनका विरोध किया गया. जहां शहर के टॉवर चौक के पास फूल सिंह के समर्थकों ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और सांसद संजय राउत का पुतला फूंका.
'लूटेरी दुल्हन की तरह रिया ने बिहार के बेटे को लूटा'
मुजफ्फरपुर में सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में बीजेपी नेता और सीने कलाकार फूल सिंह के नेतृत्व में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और सांसद संजय राउत का पुतला फूंका गया. इस दौरान फूल सिंह ने कहा कि इस पूरे मामले में महाराष्ट्र सरकार की भूमिका सवालों के घेरे में है.
'महाराष्ट्र सरकार की भूमिका सवालों के घेरे में'
महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन कर रहे फूल सिंह ने कहा कि इस पूरे मामले में महाराष्ट्र सरकार की भूमिका सवालों के घेरे में है. इस पूरे मामले से साफ हो गया है कि महाराष्ट्र सरकार इस मामले से जुड़े आरोपियों को बचाने का प्रयास कर रही है.
'सुशांत सिंह नहीं कर सकते आत्महत्या'
वहीं फूल सिंह ने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत इतने बड़े कलाकार थे कि वह आत्महत्या नहीं कर सकते थे. महाराष्ट्र सरकार उनकी हत्या का जिम्मेदार है. लगातार महाराष्ट्र सरकार इस मामले में कातिल को बचा रही है. इस प्रकरण में रिया चक्रवर्ती लुटेरी दुल्हन की भूमिका में रही है, जिसकी निष्पक्ष जांच होनी ही चाहिए.