मुजफ्फरपुर: जिले के औराई विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के टिकट पर बतौर विधायक प्रत्याशी रामसूरत राय ने चुनाव जीता. वहीं, अपने पार्टी के प्रत्याशी के चुनाव जीतने की खबर सुनने के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच खुशी की लहर दौर गई.
मुजफ्फरपुर: औराई से बीजेपी प्रत्याशी रामसूरत राय की जीत - bihar assembly election result 2020
औराई विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के रामसूरत राय की चुनाव में जीत हुई है. पार्टी कार्यकर्ताओं ने कहा कि राम सूरत औराई को भ्रष्टाचार मुक्त बनाएंगे.
कार्यकर्ताओं में खुशी
औराई में बीजेपी विधायक प्रत्याशी रामसूरत राय के जीत की खुशी में कार्यकर्ता एक दूसरे को जीत का लड्डू खिला रहे हैं. बीजेपी कार्यकर्ता रंजीत कुमार ने कहा की रामसूरत राय की जीत के बाद पूरे औरई में खुशी का माहौल है. सिर्फ बीजेपी कार्यकर्ता ही नहीं बल्कि पूरा औराई इस बात से खुश है, कि अब औराई के रूके हुए विकास कार्य जल्द पूरे होंगे.
कार्यकर्ताओं ने कहा कि औराई में बीते पांच साल में जो काम नहीं हुए थे. अब बीजेपी विधायक रामसूरत राय के कार्यकाल में पूरे होंगे. कार्यकर्ताओं ने कहा कि पूर्व में औराई में जो भ्रष्टाचार हो रहा था. राम सूरत उससे औराई को निजात दिलाएंगे.