बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर में रामदयालु स्मृति भवन को लेकर बीजेपी और कांग्रेस आमने सामने, भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात - ईटीवी भारत न्यूज

मुजफ्फरपुर में रामदयालु सिंह स्मृति भवन को लेकर बीजेपी और कांग्रेस दोनों में टकराव की स्थिति उत्पन्न हो गई. हालत तनावपूर्ण होता देख प्रशासन की ओर से तिलक मैदान में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई. पढ़ें पूरी खबर..

रामदयालु सिंह स्मृति भवन
रामदयालु सिंह स्मृति भवन

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 28, 2023, 5:55 PM IST

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर के तिलक मैदान में मौजूद रामदयालु सिंह स्मृति भवन में प्रतिमा अनावरण लेकर चल रहे विवाद को लेकर एक बार फिर कांग्रेस और बीजेपी आमने सामने आ गए हैं. यहां मौके की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन ने तिलक मैदान और रामदयालु स्मृति भवन को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया है. बताया जा रहा है कि पूर्व विधानसभा अध्यक्ष स्व. रामदयालु सिंह की स्मृति समारोह के अवसर पर मंगलवार को बीजेपी स्मृति भवन में रामदयालु बाबू की प्रतिमा का अनावरण करना था.

प्रतिमा अनावरण को लेकर टकराव : यहां नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे थे. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस ने भी एक सभा का आयोजन कर प्रतिमा अनावरण की घोषणा कर दी. ऐसे में तिलक मैदान में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई. यहां किसी तरह की भी राजनीतिक टकराव के हालत को टालने के लिए मुजफ्फरपुर जिला प्रशासन ने भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी. वहीं इस विवाद के बीच बीजेपी के नेता और पूर्व नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा ने कहा कि इस मामले को कांग्रेस के नेता अनावश्यक तूल दे रही है.

'कांग्रेस वंशवाद की राजनीति करती है' : इधर, कार्यक्रम के दौरान विजय सिन्हा ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि"डॉ रामदयालु सिंह एक समाज या जाति धर्म के नहीं थे. वह सभी धर्म के मानने वाले और सर्व समाज के मानने वाले महान पुरुष थे. कांग्रेस हमेशा से वंशवाद की राजनीति करती रही है. यही कारण है कि कांग्रेस गांधी और नेहरू के परिवारवाद में ही उलझ कर रह गई".

ये भी पढ़ें :ब्रह्मर्षि समाज ने किया होली मिलन समारोह का आयोजन

ABOUT THE AUTHOR

...view details