बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर : सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत - मुजफ्फरपुर में सड़क हादसा

जिले के दरभंगा-मुजफ्फरपुर एनएच पर एक बाइक सवार ठीकापाही के पास पुलिया से टकरा गयी. इस हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गयी.

मुजफ्फरपुर में सड़क हादसा
मुजफ्फरपुर में सड़क हादसा

By

Published : May 22, 2021, 10:55 AM IST

मुजफ्फरपुर :जिले के गायघाट थाना क्षेत्र के दरभंगा- मुजफ्फरपुर एनएच पर बरूआरी ठीकापाही के पास शुक्रवार को एक बाइक पुलिया से टकरा गयी. इस टक्कर में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. अस्पताल ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गयी.

इसे भी पढ़ें :मुजफ्फरपुर: हमीदपुर गांव के पास बाइक और साइकिल की टक्कर, एक शख्स की मौत, दूसरा अस्पताल में भर्ती

मुजफ्फरपुर आने के दौरान हादसा
मृतक की पहचान दरभंगा जिले के सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के लालपुर निवासी मिथलेश झा के पुत्र आदित्य झा (20) के रूप की गई है. जानकारी के मुताबिक आदित्य से बाइक से दरभंगा से मुजफ्फरपुर की ओर जा रहा था. इस दौरान उसकी बाइक पुलिया से टकरा गयी. वह गंभीर रूप से घायल हो गया.

घटनास्थल से बाइक बरामद

ये भी पढ़ें :एंटीजन टेस्ट निगेटिव, लेकिन ऑक्सीजन लेवल गिरने से हो गई मरीज की मौत

अस्पताल ले जाने के दौरान मौत
युवक को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए पीएचसी में भेजा गया जहां रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. दुर्घटना की सूचना मिलने पर गायघाट की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की तहकीकात शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details