बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दिल्ली से बिहार आ रहे 2 युवकों की UP में ट्रेन से कटकर मौत - बिहार के दो युवकों की दर्दनाक मौत

सीतापुर जनपद के मानपुर थाना क्षेत्र के रमईपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से गिरकर दो युवकों की मौत हो गई. दोनों युवक ट्रेन के गेट पर बैठे थे. नींद आने पर वह गिर गए और हादसे का शिकार हो गए.

बिहार आ रहे 2 युवकों की UP में ट्रेन से कटकर मौत
बिहार आ रहे 2 युवकों की UP में ट्रेन से कटकर मौत

By

Published : Aug 27, 2022, 11:11 PM IST

सीतापुर/मुजफ्फरपुर: जनपद में जननायक एक्सप्रेस ट्रेन से घर जा रहे बिहार के दो युवकों की ट्रेन से गिरकर मौत हो गई. दोनों ट्रेन के गेट पर बैठे थे, अचानक नींद आने पर दोनों गिर गए और हादसे का शिकार हो गए. मृतकों के परिजनों ने स्टेशन पर उतरकर मानपुर थाने (Manpur Thana) में घटना की तहरीर दी. सूचना पर मानपुर पुलिस मौके पर पहुंच गई. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.

यह भी पढ़ें-बड़ी बहन के प्रेमी ने गला दबाकर की थी किशोर की हत्या, पिता के सहयोग से शव को नदी में फेंका


परिजनों के मुताबिक मिथिलेश (38) निवासी ग्राम रामपुरहरि थाना मीनापुर जनपद मुजफ्फरपुर व मनोजराम (36) निवासी कठडोमर थाना बस्तियारपुर जनपद सहरसा बिहार के रहने वाले थे. दोनों जननायक एक्सप्रेस से घर जा रहे थे. इस सफर में दोनों मृतकों के भाई डोभीराम व दीपू कुमार तथा बेटी प्रीती कुमारी आदि भी ट्रेन में सफर कर रहे थे. मिथिलेश व मनोजराम ट्रेन के गेट पर बैठे थे. शनिवार की सुबह नींद की वजह से दोनों मानपुर थाना क्षेत्र के रमईपुर रेलवे स्टेशन (Ramaipur Railway Station) के पोल संख्या 74/09 के पास चलती ट्रेन से नीचे गिर गए. इस हादसे में दोनों युवकों की मौत हो गई.

यह भी पढ़ें- भदोही में पूर्व विधायक विजय मिश्र के कब्जे वाली 2.50 करोड़ की संपत्ति कुर्क

मृतकों के परिजनों ने बिसवां स्टेशन पर उतरकर मानपुर थाने में तहरीर दी. सूचना पर मानपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई. इसके बाद रेलवे ट्रैक के बाहर पड़े दोनों के शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. थाना प्रभारी मानपुर अरविंद कटियार ने बताया कि शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details