मुजफ्फरपुर: मॉनसून के आते ही बिहार में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है. इसको देखते हुए बिहार युवा सेना ने बागमती पर जर्जर हालत में बांध का अविलंब मरम्मत को लेकर एक दिवसीय धरना दिया. बिहार युवा सेना के अध्यक्ष दीनबंधु क्रांतिकारी के नेतृत्व में इस एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया.
मुजफ्फरपुर में बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर बिहार युवा सेना ने दिया धरना
मुजफ्फरपुर के समाहरणालय परिसर में बिहार युवा सेना ने एक दिवसीय धरना दिया. बिहार युवा सेना के अध्यक्ष दीनबंधु क्रांतिकारी के नेतृत्व में इस धरना का आयोजन किया गया.
धरने में शारीरिक दूरी का रखा गया ध्यान
इस धरना के माध्यम से बिहार युवा सेना ने दो मांग जिला प्रशासन के सामने रखी. पहली मांग लखनदेई नदी के दोनों तरफ जर्जर अवस्था में जो बांध है, उसे जल्द ठीक कराया जाए. वहीं दूसरी मांग औराई विधानसभा में बागमती नदी पर जितने भी घाट पड़ते हैं, उन सभी घाटों पर जल्द जिला प्रशासन नाव उपलब्ध कराए. इस धरने में शारीरिक दूरी का खासा ध्यान रखा गया.
उग्र आंदोलन की चेतावनी
बिहार युवा सेना के अध्यक्ष दीनबंधु क्रांतिकारी ने कहा कि ये धरना औराई और कटरा के हित में किया गया है. उन्होंने कहा कि हमने एक दिवसीय धरना के माध्यम से जिला प्रशासन के सामने दो मांगे रखी है. अगर जिला प्रशासन हमारी मांगों को नहीं मानता है, तो हम उग्र आंदोलन करेंगे.