बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार की लड़की.. यूपी का लड़का.. लूडो खेलते हुआ प्यार.. शादी में मजहब भी नहीं बनी दीवार - pratapgarh latest news

जनपद में ऑनलाइन लूडो गेम (online ludo game) खेलने के दौरान प्रतापगढ़ के लड़के को बिहार की लड़की से प्यार हो गया. सोमवार को प्रेमी युगल ने प्रतापगढ़ के एक मंदिर में शादी कर ली.

girl
girl

By

Published : Oct 4, 2022, 7:44 PM IST

प्रतापगढ़/मुजफ्फरपुर : ऑनलाइन लूडो गेम खेलने के दौरान प्रतापगढ़ के लड़के को बिहार की लड़की से प्यार हो (online love affair) गया. प्यार का परवान चढ़ा और दोनों की फोन पर बातचीत होने लगी. कुछ दिन बाद लड़की अपने प्रेमी से मिलने प्रतापगढ़ पहुंच गई. सोमवार को नवरात्र की अष्टमी के अवसर पर प्रेमी जोड़े ने बेल्हा देवी मंदिर में शादी करने का प्लान बनाया.

ये भी पढ़ें - VIDEO: पढ़ाते-पढ़ाते टीचर चाचा का भतीजी छात्रा पर आया दिल, फिर भागकर रचाई शादी

दोनों के अलग-अलग धर्म :प्रेमी युगल मंदिर में शादी की रश्मे अदा कर ही रहे थे, इसी बीच कुछ लोगों हंगामा शुरू कर दिया. तभी गांव के किसी व्यक्ति ने इसकी सूचना पुलिस को दी, सुचना पर पहुंची पुलिस ने पुछताछ की. पूछताछ में पता चला कि युवक-युवती का धर्म अलग-अलग है. इसी बात को लेकर कुछ लोग हंगामा कर रहे थे. इसके बाद पुलिस ने युवती से घरवालों का फोन नंबर मांगा.

लड़की की मां को नहीं था ऐतराज :पुलिस ने युवती के बताए नंबर पर फोन करके उसकी मां से बात की. जब पुलिस ने लड़की की मां को बताया कि उनकी बेटी ने मंदिर में शादी कर रही है, तो मां ने कोई ऐतराज नहीं जताया. लड़की की मां ने पुलिस से कहा कि उनकी बेटी बालिग है और प्रतापगढ़ के युवक से प्यार करती है. वह उसके पास प्रतापगढ़ गई है. महिला के इस जवाब ने पुलिस को भी चौंका दिया. क्योंकि अलग-अलग धर्म के होने के बावजूद महिला ने बेटी की खुशी के लिए शादी की इजाजत दे दी. ऐसे में वहां मौजूद लोग भी शादी में बिन बुलाए बाराती बन गए और धूमधाम से दोनों की शादी करा दी.

ये भी पढ़ें - VIDEO: रोज प्रेमिका से मिलने उसके घर जाता था प्रेमी, गांववालों ने डलवाया सिंदूर


बता दें कि प्रयागराज शहर के गोपालापुर के रहने वाले एक लड़के को ऑनलाइन लूडो खेलने के दौरान बिहार राज्य के मुजफ्फरपुर की युवती के संपर्क में आ गया. इस बीच दोनों में बातचीत के दौरान एक दूसरे को दिल दे बैठे. इसके बाद उन्होंने शादी करने का फैसला कर लिया. इसके बाद युवती अकेली मुजफ्फरपुर बिहार से प्रतापगढ़ आ गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details