मुजफ्फरपुरःबिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Elections) के तीसरे चरण के तहत 35 जिलों के 50 प्रखंडों में मतदान कराए जा रहे हैं. मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) में भी कड़ी सुरक्षा के बीच सकरा और मुरौल प्रखंड के 479 बूथों पर वोटिंग शुरू हो गई है. लेकिन मुरौल हरसि पंचायत के मतदान केन्द्र संख्या 82 पर ईवीएम में गड़बड़ी पाए जाने के कारण फिलहाल मतदान बाधित है.
इसे भी पढ़ें- पंचायत चुनाव Live : तीसरे चरण में 35 जिलों के 50 प्रखंडों में मतदान, कड़ी सुरक्षा के बीच वोटिंग शुरू
मुरौल हरसि पंचायत के मतदान केन्द्र संख्या 82 के ईवीएम पर पांच में से तीन प्रत्याशियों के नाम ही दिखा रहा है. नामांकन किए दो प्रत्याशी के नाम ईवीएम से गायब होने के बाद इसकी शिकायत राज्य निर्वाचन आयोग को की गई है. निर्वाचन आयोग ने मामले की जांच के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए तुरंत ईवीएम बदलने का आदेश दिया है.
सकरा और मुरौल प्रखंड में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान की प्रक्रिया चल रही है. मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की सुबह से ही लंबी कतार लगनी शुरू हो गई है. इन दोनों प्रखंडों के करीब ढ़ाई लाख मतदाता चुनाव लड़ रहे कुल 3760 पंचायत जनप्रतिनिधियों के भाग्य का फैसला करेंगे.
सुरक्षा के मद्देनजर दो सुपर जोनल, 8 जोनल, 36 सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती की गई है. इसके लिए 4632 सुरक्षाबलों एवं 1157 पुलिस पदाधिकारी तैनात किए गए हैं. बीएमपी की भी तीन कंपनियां भी लगाई गई हैं. जिला एवं प्रखंड कंट्रोल रूम को चालू कर दिया गया है. किसी तरह की गड़बड़ी की सूचना यहां दी जा सकती है.
बता दें कि पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के तीसरे चरण में 35 जिलों के 50 प्रखंडों में मतदान शुरू हो गया है. मतदाता तीसरे चरण के प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला कर रहे हैं. तीसरे चरण में 81,616 प्रत्याशी मैदान में हैं. राज्य निर्वाचन आयोग (State Election Commission) के निर्देश पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान कराए जा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें-बिहार पंचायत चुनाव का VIP रंग, महिला प्रत्याशियों ने मुकाबला बनाया दिलचस्प