बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मृतक मोबाइल व्यवसाई के परिजनों से मिलीं बिहार की उपमुख्यमंत्री रेणु देवी - मृतक व्यवसायी के परिजनों से मिलीं डिप्टी सीएम

उपमुख्यमंत्री रेणु देवी ने मुजफ्फरपुर के मृतक मोबाइल व्यवसाई के परिजनों से मुलाकात की. उन्होंने परिजनों को जल्द न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया है. उन्होंने इस पर जल्द संज्ञान लेने को एसएसपी से भी बात की. बता दें कि दो दिन पहले ही व्यवसाई अभिषेक की हत्या कर दी गई थी.

मृतक के परिजनों से मिलीं उपमुख्यमंत्री
मृतक के परिजनों से मिलीं उपमुख्यमंत्री

By

Published : Jan 10, 2021, 5:43 AM IST

मुजफ्फरपुरः मुजफ्फरपुर के मृतक मोबाइल व्यवसाई के परिजनों से बिहार की उपमुख्यमंत्री रेणु देवी ने मुलाकात की है. मृतक के परिजनों को जल्द न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया है. बता दें कि दो दिन पहले अपराधियों ने लूट के वारदात के दौरान मोबाइल व्यवसाई अभिषेक अग्रवाल की गोली मार कर हत्या कर दी थी.

मृतक के परिजनों से मिलने पहुंची उपमुख्यमंत्री

नहीं बख्शे जाएंगे दोषी

मुजफ्फरपुर में लगातार बिगड़ती विधि व्यवस्था के बीच बिहार की उपमुख्यमंत्री रेणु देवी अचानक मुजफ्फरपुर पहुंची. उन्होंने लूट के दौरान मारे गए मोबाइल व्यवसाई के परिजनों से उनके घर पर मुलाकात की. मृतक के परिजनों से मुलाकात के बाद डिप्टी cm ने भरोसा दिलाया कि दोषी अपराधियों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा.

देखें रिपोर्ट

एसएसपी से भी की बात

सरकार पीड़ित व्यवसाई के परिजनों को जरूर न्याय दिलाएगी. उपमुख्यमंत्री ने मामले को लेकर मुजफ्फरपुर के एसएसपी से भी बात की. इस दौरान उपमुख्मंत्री के साथ बिहार के पूर्व नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा भी मौजूद रहे.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details