मुजफ्फरपुरः मुजफ्फरपुर के मृतक मोबाइल व्यवसाई के परिजनों से बिहार की उपमुख्यमंत्री रेणु देवी ने मुलाकात की है. मृतक के परिजनों को जल्द न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया है. बता दें कि दो दिन पहले अपराधियों ने लूट के वारदात के दौरान मोबाइल व्यवसाई अभिषेक अग्रवाल की गोली मार कर हत्या कर दी थी.
मृतक के परिजनों से मिलने पहुंची उपमुख्यमंत्री नहीं बख्शे जाएंगे दोषी
मुजफ्फरपुर में लगातार बिगड़ती विधि व्यवस्था के बीच बिहार की उपमुख्यमंत्री रेणु देवी अचानक मुजफ्फरपुर पहुंची. उन्होंने लूट के दौरान मारे गए मोबाइल व्यवसाई के परिजनों से उनके घर पर मुलाकात की. मृतक के परिजनों से मुलाकात के बाद डिप्टी cm ने भरोसा दिलाया कि दोषी अपराधियों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा.
एसएसपी से भी की बात
सरकार पीड़ित व्यवसाई के परिजनों को जरूर न्याय दिलाएगी. उपमुख्यमंत्री ने मामले को लेकर मुजफ्फरपुर के एसएसपी से भी बात की. इस दौरान उपमुख्मंत्री के साथ बिहार के पूर्व नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा भी मौजूद रहे.