मुजफ्फरपुर: कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ रहे मामलों के बीच बिहार प्रदेश कांग्रेस भी चुनाव की तैयारियों में पूरे जोर शोर से जुट गई है. तिरहुत प्रमंडल में चुनाव की तैयारियों की समीक्षा को लेकर बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा मुजफ्फरपुर पहुंचे.
'डिजिटल चुनाव कराने के पक्ष में नहीं है कांग्रेस, चुनाव में भाग लेना मजबूरी, - चुनाव
तिरहुत प्रमंडल में चुनाव की तैयारियों की समीक्षा को लेकर बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा मुजफ्फरपुर पहुंचे. उन्होने कहा कि अभी उनकी पार्टी डिजिटल चुनाव के पक्ष में नहीं है.
जिले में आगामी विधान सभा चुनाव की तैयारियों को लेकर कांग्रेस के स्थानीय नेताओं के साथ मदन मोहन झा ने बैठक की. बैठक में पार्टी की रणनीति पर विचार किया गया. कोरोना संक्रमण के कारण इस समीक्षा बैठक में सामाजिक दूरी का पालन करते हुए पार्टी की चुनावी रणनीति पर विचार किया गया.
डिजिटल चुनाव के पक्ष में नहीं है कांग्रेस
मदन मोहन झा ने कहा कि कोरोना संक्रमण की वजह से फिलहाल बिहार कांग्रेस के नेता बिहार में विधानसभा चुनाव कराने के पक्ष में नहीं है. उन्होने कहा कि अभी उनकी पार्टी डिजिटल चुनाव के पक्ष में नहीं है. लेकिन अगर इसमें चुनाव होता है तो उसमें भाग लेना कांग्रेस की मजबूरी है. ऐसे में पार्टी अब डिजिटल तरीके से होने वाले चुनाव के लिए भी खुद को तैयार कर रही है.