मुजफ्फरपुर: पटना केफुलवारी शरीफ टेरर मॉड्यूल (Phulwari Sharif Terror Module) के खुलासे के बाद जांच का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है. एक तरफ जहां एनआईए की टीम छानबीन में जुटी है, वहीं, शुक्रवार से शनिवार की सुबह तक बिहार एटीएस (Bihar ATS) और पटना की एसआईटी ने मुजफ्फरपुर के सकरा प्रखंड से लेकर शहर में कई जगहों पर छापेमारी की. सकरा के बरियापुर ओपी के गौरिहार गांव में एटीएस अधिकारियों ने कई लोगों से पूछताछ की. बताया जाता है कि इस दौरान मजहरुल इस्लाम उर्फ मजहर इमाम के मोबाइल नंबर से लेकर अन्य तमाम जरूरी जानकारी जुटाई गई है. साथ ही कई होटलों में भी तलाशी ली गई. हालांकि, इस कार्रवाई की भनक स्थानीय पुलिस को नहीं लगी. एसएसपी जयंतकांत को भी एटीएस की छापेमारी की सूचना नहीं दी गई है.
ये भी पढ़ें: सिवान का आतंकी कनेक्शन! सच का पता लगाने के लिए जम्मू-कश्मीर से आई NIA टीम ने की महिला से पूछताछ
मुजफ्फरपुर में एटीएस की छापेमारी: दरअसल, पीएफआई से जुड़े मुजफ्फरपुर में एक दर्जन से अधिक लोगों पर 24 घंटे नजर रखी जा रही है. इसमें नुपूर शर्मा के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान एनएच-28 जाम के दौरान एक वायरल वीडियो में संदिग्ध नारा लगाते दिख रहे युवाओं को भी जांच की रडार पर लिया गया है. इसके अलावा पक्की सराय की जुलूस में शामिल युवाओं के संबंध में एटीएस ने जानकारी जुटाई है. छानबीन में तानकारी मिली थी कि पीएफआई अंदर ही अंदर बड़े पैमाने पर युवाओं का ब्रेनवाश कर धार्मिक कट्टरता का पाठ पढ़ा रहा था. इसके बाद युवाओं को अन्य कई तरह के प्रशिक्षण की कवायद चल रही थी. इधर, आइबी ने पीएफआई समर्थकों के आंदोलन की आशंका को लेकर प्रशासनिक महकमे को अलर्ट किया है, ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना रोकी जा सके.
मुजफ्फरपुर को बनाया एक्शन प्वाइंट:नेपाल से सटे होने के कारण मुजफ्फरपुर को फुलवारीशरीफ की तरह एक्शन प्वाइंट बनाया गया था. मुजफ्फरपुर की जकरिया कॉलोनी में पीएफआई के कार्यकर्ताओं ने कार्यालय खोला था. इसकी जांच होने पर कार्यालय बंद कर दिया गया था. बताया जा रहा है कि इस संबंध में भी एटीएस की टीम ने जानकारी ली है. तीन दिन पहले एटीएस के दो अधिकारी नगर थाने पहुंचे थे. नगर थानेदार अनिल कुमार से दो घंटे तक जानकारी ली थी. इसमें नकली नोट के धंधेबाज सुधीर कुशवाहा के पाकिस्तान कनेक्शन और नुपूर शर्मा को लेकर वायरल किए गए हेट मैसेज में दर्ज की गई एफआईआर के संबंध में जानकारी ली थी.