बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नाबालिग भाई के सामने बहन से करवाते थे गंदा काम, 'वो' वाला फोटो भेज तय करते थे रेट - बिहार की खबरें

मुजफ्फरपुर के सर सैयद कॉलोनी में चल रहे सेक्स रैकेट मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है. हिरासत में ली गई पटना की युवती से पूछताछ में अहम खुलासा हुआ है. पढ़ें पूरी खबर...

Big disclosure in Muzaffarpur sex racket case
Big disclosure in Muzaffarpur sex racket case

By

Published : Sep 1, 2021, 4:22 PM IST

मुजफ्फरपुर:बिहार के मुजफ्फरपुर ( Muzaffarpur ) के सर सैयद कॉलोनी में चल रहे सेक्स रैकेट( Sex Racket ) में सनसनीखेज खुलासा हुआ है. मिल रही जानकारी के अनुसार, सोशल साइट पर लड़कियों का वीडियो और फोटो भेजकर ग्राहकों को फंसाया जाता था. इस काम को एक महिला करती थी.

पुलिस सूत्रों के अनुसार, धंधेबाज महिला अपने पति दिलीप के साथ मिलकर पहले लड़कियों को फंसाती थी, फिर उन्हें रुपये का लालच देकर वीडियो और फोटो बना लेती थी. इसके वह उस वीडियो और फोटो को ग्राहकों को भेजकर रेट तय करती थी. जब सबकुछ तय हो जाने के बाद वह लड़कियों को अड्डे पर बुलाती थी.

ये भी पढ़ें:सेक्स रैकेट की दलदल में फंसने से बचीं दो लड़कियां, पटना से ले जाया जा रहा था कोलकाता

बता दें कि सोमवार देर रात मुजफ्फरपुर पुलिस अहियारपुर थाना इलाके के सर सैयद कॉलोनी में छापेमारी कर सेक्स रैकेट का खुलासा किया था. पुलिस ने बताया कि देह व्यापार वाले अड्डे पर एक नाबालिग लड़का भी था. गिरफ्तार किए गए युवक के पास से मोबाइल जब्त की गई है. जिसमें नाबालिग समेत कई युवतियों के साथ अश्लील वीडियो बनाकर रखा गया था.

पुलिस के अनुसार, जिस नाबालिग को पकड़ा गया था, वह युवती का भाई है. फिलहाल मुजफ्फरपुर पुलिस ने मुख्य आरोपी दिलीप को जेल भेज दिया है जबकि युवती और उसका भाई अभी भी पुलिस हिरासत में हैं. पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है.

ये भी पढ़ें:पटना के होटल में चल रहा था सेक्स रैकेट, आपत्तिजनक हालत में मिली महिलाएं

पुलिसिया पूछताछ में युवती ने बताया है कि वह पटना में एक मॉल में काम करती थी. उसकी एक दोस्त ने दिलीप से उसका परिचय कराया था. युवती ने पुलिस को ये भी बताया है कि दिलीप और उसकी पत्नी किरण पहले नई लड़कियों की खूब खातिरदारी करते थे, फिर रुपये का लालच देकर उनसे गलत काम करवाते थे. बाद में उसका वीडियो और फोटो लेकर ग्राहक सेट करते थे. युवती के अनुसार, लड़कियों को प्रति ग्राहक 500 से 1000 रुपये तक दिए जाते थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details