मुजफ्फरपुर:जिले के ऐतिहासिक लंगट सिंह कॉलेज में हिंदी के प्रसिद्ध लेखक, कवि और निबंधकार रामधारी सिंह दिनकर के पुण्यतिथिके मौके पर भूमिहार ब्राह्मण सामाजिक फ्रंट के बैनर तले दिनकर जी को याद किया गया.
इसे भी पढ़े: 'शिक्षकों के स्कूल आने की अनिवार्यता समाप्त करे सरकार, टीकाकरण के बाद ही मिले ड्यूटी'
पूर्व मंत्री ने दिनकर को किया याद
पुण्यस्मरण सभा के दौरान पूर्व मंत्री अजीत कुमार, एलएस कॉलेज के प्राचार्य डॉ ओपी राय समेत कई बुद्धिजीवियों ने कोरोना गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए शिरकत की. कार्यक्रम के दैरान पूर्व मंत्री ई अजीत कुमार ने दिनकर को याद करते हुए कहा कि दिनकर जी स्वतंत्रता पूर्व एक विद्रोही कवि के रूप में स्थापित हुए और स्वतन्त्रता के बाद 'राष्ट्रकवि' के नाम से जाने गये. उन्होंने कहा कि वे छायावादोत्तर कवियों की पहली पीढ़ी के कवि थे. एक ओर उनकी कविताओ में ओज, विद्रोह, आक्रोश और क्रान्ति की पुकार है तो दूसरी ओर कोमल श्रृंगारिक भावनाओं की अभिव्यक्ति है. इन्हीं दो प्रवृत्तिय का चरम उत्कर्ष हमें उनकी कुरुक्षेत्र और उर्वशी नामक कृतियों में मिलता है.
इसे भी पढ़े:कोरोना से भोजपुरी गायक अजय पांडे का निधन, कई एलबम में किया था काम
कार्यक्रम में कई लोग हुए उपस्थित
वहीं इस कार्यक्रम के मौके पर सिंडिकेट मेम्बर डॉ हरेंद्र कुमार, जिला संयोजक प्रोफेसर अरुण कुमार, हरे राम मिश्रा, सुरेश सिंह, प्रकाश सिंह, रणधीर कुमार, निखिल सिंह सहित अन्य कई लोग उपस्थित रहे.