बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर: भूमिहार ब्राह्मण समुदाय ने शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि, चीनी समानों का बहिष्कार करने की अपील - चीन का विरोध

भारत-चीन सीमा पर शहीद हुए वीर जवानों को भूमिहार-ब्राह्मण एकता मंच की ओर से श्रद्धांजलि दी गई. इस मौके पर देश के लोगों से चाइनीज सामानों का बहिष्कार करने की अपील की गई.

Bhumihar Brahmin community gave tribute to the martyred soldiers in muzaffarpur
भूमिहार ब्राह्मण समुदाय ने शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी

By

Published : Jun 18, 2020, 9:16 PM IST

मुजफ्फरपुर:भारत चीन सीमा पर लदाख में चीन की सेना के साथ हिंसक झड़प हो गई. जिसमें भारत के एक कर्नल सहित 20 भारतीय जवान शहीद हो गए. इसको लेकर देश भर में लोगों में गुस्सा है. वहीं, जिले में भी कई संगठनों की ओर से विरोध जताया गया.

जिले के जीरो माइल चौक पर भूमिहार-ब्राह्मण एकता मंच के बैनर तले श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. जिसमें कार्यकर्ताओं ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी. साथ ही उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण किया.

चाइनिज समानों की बहिष्कार करने की अपील
इस मौके पर भूमिहार ब्राह्मण एकता मंच के जिलाध्यक्ष अमित कुमार मुनमुन ने लोगों से चीनी सामानों का बहिष्कार करने का अपील की. साथ ही उन्होंने कहा कि चाइनिज सामानों का बहिष्कार कर ही हम अपने वीर जवानों को सच्ची श्रद्धांजलि दे सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details