मुजफ्फरपुर:26 जनवरी को किसानों का आंदोलन पूरी तरह से हिंसक हो गया था. आंदोलनकारियों ने दिल्ली की सड़कों पर जिस तरह से उपद्रव किया और किसानों के एक समूह ने लाल किले के अंदर घुसकर धार्मिक झंडे को फहराया. इसके बाद बिहार कांग्रेस के प्रभारी भक्त चरण दास ने बड़ा बयान दिया है.
कांग्रेस के 'भक्त' बोले- किसान आंदोलन में हिंसा करने वाले BJP के गुंडे - Violence in delhi
किसान आंदोलन के दौरान दिल्ली में हुए हिंसा पर कांग्रेस के बिहार प्रभारी ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन में हिंसा करने वाले बीजेपी के गुंडे थे.
'भाजपा के लोगों ने किसान को बदनाम करने के लिए हिंसा किया. किसान शांति पूर्ण तरीके से आंदोलन कर रहे थे. किसान के आंदोलन को कमजोर करने के लिए और किसानों को बदनाम करने के लिए सरकार परस्त और भाजपा के लोगों ने लाल किला पर हिंसा भड़काया है. हिंसा करने वाले लोग बीजेपी के गुंडे थे': भक्त चरण दास, बिहार कांग्रेस प्रभारी
बिहार कांग्रेस के प्रभारी भक्त चरण दास तीन दिवसीय दौरे पर तिरहुत प्रमंडल में हैं. पहले दिन वे मुजफ्फरपुर पहुंचे और जिले के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों से मुलाकात की. उसके बाद संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया.