मुजफ्फरपुर:जिले में मंगलवार को भैया दूज का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस अवसर पर महिलाओं ने गोधन अन्न कूट कर भाइयों के लिए सुख, शांति और समृद्धि की कामना की. बहनों ने भाइयों की आरती उतार, उनके कलाई पर रुई के धागे भी बांधे.
मुजफ्फरपुर में मनाया गया भैया दूज, बहनों ने भाई के दीर्घायु के लिए की प्रार्थना - भाई के दीर्घायु
त्रेता युग में सूर्य की पुत्री यमुना ने कार्तिक शुक्ल द्वितीय तिथि को अपने भाई के दीर्घायु के लिए गोधन कुट कर यमराज से आशीर्वाद प्राप्त किया था. वहीं परम्परा अबतक चली आ रही है.
भाई के स्वास्थ्य और दीर्घायु के लिए की प्रार्थना
स्थानीय महिलाओं ने बताया कि ऐसी मान्यता है कि भैया दूज के दिन बहन के यहां भोजन करने से भाई को अमरत्व की प्राप्ति होती है. क्योंकि यमराज ने इसी दिन अपनी बहन के घर भोजन किया था. भैया दूज के अवसर पर महिलाओं ने निकटवर्ती चौराहे पर गोधन कुटकर अपने भाई के स्वास्थ्य और दीर्घायु होने के लिए यमराज से प्रार्थना की. वहीं, घर लौटने के बाद अपने-अपने भाईयों को बजरी खिला कर इस पर्व को मनाया.
यमुना ने यमराज से की थी कामना
कहा जाता है कि त्रेता युग में सूर्य की पुत्री यमुना ने कार्तिक शुक्ल द्वितीय तिथि को अपने भाई के दीर्घायु के लिए गोधन कुट कर यमराज से आशीर्वाद प्राप्त किया था. वहीं परम्परा अबतक चली आ रही है, जो भैया दूज के नाम से प्रचलित है.