भोजपुरःजिले के सिरकरहटा प्रखंड मेंराशन केरोसिन वितरण में अनियमितता के चलते परेशान लाभुकों ने ई-पंचायत भवन पर प्रर्दशन किया. प्रदर्शन के बाद मुखिया उर्मिला देवी और प्रकाश गुप्ता ने लाभुकों की समस्या से एएमओ को अवगत कराने के लिए फोन किया लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया. जिसके बाद मुखिया उर्मिला देवी ने एसडीओ को फोन लगाकर एएमओ की शिकायत की और ग्रामीणों की समस्या से उन्हें अवगत कराया.
एएमओ ने किया जनवितरण दुकानों का निरीक्षण
एसडीओ के निर्देश पर मौके पर पहुंचकर एएमओ ने उपभोक्ताओं की शिकायत सुनी. शिकायत सुनने के बाद सिकरहटा के सभी जनवितरण दुकानों का एएमओ मिथलेश कुमार ने निरीक्षण किया. इस दौरान मौके के मौजूद महिलाओं में पुष्पा देवी, तासिरा बेगम, आफताब आलम, आशा देवी, माधुरी देवी, चंद्रावती देवी, मानसा देवी ने कहा कि डीलर द्वारा राशन देने के नाम पर अंगूठा लगवा लिया गया है. अंगूठा लगवाने के 8 दिन बाद भी हम लोगों को राशन नहीं दिया गया. महिलाओं का राशन डीलर पर आरोप है कि राशन के तौल में कम मिलता है, पैसा ज्यादा लिया जाता है और कैशमेमो भी नहीं मिलता है.
जनवितरण की दुकानों पर अनियमितता से परेशान लभार्थी लापरवाही बरतने वाले डीलरों पर होगी कार्रवाई
निरीक्षण के दौरान एएमओ कहा कि सही ढंग से राशन केरोसिन वितरण न करने वाले डीलरों पर करवाई के लिए एसडीओ के पास अनुशंसा भेजी जाएगी. वहीं मुखिया उर्मिला देवी, समाजसेवी प्रकाश गुप्ता सहित कई महिलाओं ने कहा कि यदि समस्या का समाधान 2 दिन के अंदर नहीं होता है, हम सभी सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करने के लिए बाध्य हो जाएंगे. बता दें कि कुछ दिन पहले ही राशन केरोसिन वितरण में घोर अनियमितता के चलते प्रखंड मुख्यालय पर अनिल कुमार सिंह ने भूख हड़ताल किया गया था. जिसके बाद एएमओ ने राशन केरोसिन वितरण में किसी प्रकार की अनियमितता नहीं होने देने का भरोसा दिया था. लेकिन स्थितियां ज्यों की त्यों बनी हुई है.