बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Muzaffarpur News: वार्ड पार्षद को BDO ने जड़ा तमाचा, कार्यालय के बाहर प्रदर्शन से गुस्से में थे 'साहब'

मुजफ्फरपुर में प्रखंड कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे वार्ड पार्षद को बीडीओ ने थप्पड़ (BDO slapped ward councilor in Muzaffarpur) जड़ दिया. इसके बाद वहां काफी हंगामा होने लगा. किसी तरह वहां जमा अन्य लोगों ने बीच-बचाव करके मामले का शांत कराया. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 10, 2023, 8:06 AM IST

कुढ़नी बीडीओ के मारपीट का वीडियो

मुजफ्फरपुरः बिहार में सरकार सुशासन का चाहे कितना भी दावा कर ले, लेकिन यहां पदाधिकारियों और अधीनस्थ कर्मचारियों का पारा सातवें आसमान पर रहता है. कई बार ऐसे मामले सामने आए हैं, जिसमें अधिकारियों की मनमानी दिखाई दी है. ऐसा ही एक मामला मुजफ्फरपुर के कुढ़नी प्रखंड से सामने आया है. यहां प्रखंड मुख्यालय में प्रखंड विकास पदाधिकारी नीरज कुमार रंजन के खिलाफ मंगलवार को स्थानीय तुर्की नगर परिषद के पार्षद प्रदर्शन कर रहे थे. वार्ड पार्षद का आरोप था कि बीडीओ साहब धमकी देते हैं और दुर्व्यवहार करते हैं. इतने में वहां पहुंचे बीडीओ ने बात करते-करते वार्ड पार्षद पर हाथ भी चला दिया और यह वाकया वहां मौजूद लोगों ने कैमरे में कैद कर लिया.

ये भी पढ़ेंः Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर में बीच सड़क पर दे दना दन.. देखें VIDEO

बात करते-करते जड़ दिया तमाचाः घटना को लेकर वहां मौजूद लोगों ने बताया कि वार्ड पार्षद बीडीओ का पुतला दहन भी करने वाला था. इसे देख साहब को रहा नहीं गया और गुस्से से तिलमिला कर वहां पहुंच गए. इसके बाद बात करते करते वार्ड पार्षद को जोरदार तमाचा जड़ दिया. इस घटना का वीडियो थाने तक पहुंच गया. बता दें कि इससे पहले भी रविवार को एक वार्ड सचिव और एक वार्ड पार्षद ने स्थानीय प्रखंड विकास पदाधिकारी पर दुर्व्यवहार और धमकी देने का आरोप लगाते हुए तुर्की ओपी में आवेदन दिया गया था. इस पर पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया और बीडीओ के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं हुआ.

दोनों तरफ से दर्ज हुआ है मुकदमाः दो दिन बाद दुर्व्यवहार के खिलाफ एक वार्ड पार्षद और उनके समर्थक जब कुढनी बीडीओ के खिलाफ प्रखंड मुख्यालय में ही धरना दे रहे थे, तो वहां पहुंचकर बीडीओ ने मारपीट की. इसका वीडियो जब सामने आया तब दोनों तरफ से स्थानीय तुर्की ओपी में मारपीट और धमकी देने का आरोप लगाते हुए आवेदन दिया गया है. पूरे मामले की बाबत तुर्की ओपी प्रभारी रवि प्रकाश ने कहा कि दोनों पक्षों के तरफ से आवेदन प्राप्त हुआ है वरीय अधिकारियों के निर्देशानुसार कार्रवाई की जाएगी.

"दोनों पक्षों के तरफ से आवेदन प्राप्त हुआ है वरीय अधिकारियों के निर्देशानुसार कार्रवाई की जाएगी"-रविप्रकाश, प्रभारी, तुर्की ओपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details