मुजफ्फरपुर: जिले के पारू प्रखंड के पूर्व बीडीओ रत्नेश कुमार पद से इस्तीफा देकर चुनावी मैदान में कूद गए हैं. उन्होंने वैशाली से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है.
वैशाली लोकसभा क्षेत्र में राजनीतिक माहौल दिन-प्रतिदिन गर्म होता जा रहा है. अब तक महागठबंधन से पूर्व सांसद रघुवंश प्रसाद एवं एनडीए से पूर्व विधायक वीणा देवी चुनाव मैदान में थीं, वहीं 2018 में पारू प्रखंड विकास पदाधिकारी के पद पर तैनात हुए रत्नेश कुमार ने अपने पद से इस्तीफा देकर चुनाव लड़ने का फैसला किया है.
वैशाली लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की घोषणा करते हुए उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की जननी वैशाली में पूरी तरह सिस्टम ध्वस्त हो गया है. नियम कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. गरीब लोगों पर अत्याचार किया जा रहा है. इस दौरान पूर्व बीडीओ ने सिस्टम पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि वैशाली से परिवर्तन की शुरुआत होगी.
गौरतलब है कि पिछले साल पारू बीडीओ के पद पर तैनात हुए रत्नेश कुमार के सरकारी आवास पर जिला पुलिस ने छापेमारी कर शराब के नशे में जिला पार्षद पति को गिरफ्तार किया था. इस मामले में बीडीओ को निलंबित कर दिया गया था. न्यायालय से बेल लेकर बीडीओ मुख्यालय में तैनात थे. इसके बाद उन्होंने ग्रामीण विकास विभाग पटना को त्याग पत्र देकर वैशाली लोकसभा से निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी.