बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर में बैंक ऑफ इंडिया के भगवानपुर शाखा में 13 लाख रुपये की लूट - Bank robbery

अपराधियों ने जिस वक्त लूट की घटना को अंजाम दिया, उस वक्त बैंक परिसर में ज्यादा ग्राहक मौजूद नहीं थे. घटना के दौरान अपराधियों ने बैंक के कर्मचारियों से मारपीट भी की है. सिटी एसपी मुजफ्फरपुर ने बताया कि हथियारबंद तीन अपराधियों ने गार्ड को पीट कर लूट की घटना को अंजाम दिया है.

मुजफ्फरपुर में बैंक डकैती
मुजफ्फरपुर में बैंक डकैती

By

Published : Apr 22, 2020, 4:53 PM IST

मुजफ्फरपुर:देशभर में जारी लॉकडाउन के बीच जिले से बड़ी खबर सामने आई है. जहां, हथियारबंद अपराधियों ने दिनदहाड़े बैंक लूट की घटना को अंजाम दिया है. लूट की यह वारदात जिले के सदर थाना इलाके के बैंक ऑफ इंडिया की भगवानपुर शाखा में हुई है. लगभग आधा दर्जन की संख्या में आये अपराधियों ने बैंक में दिन-दहाड़े धावा बोलकर पैसे लूटने के बाद घटनास्थल पर फायरिंग करते हुए फरार हो गए.

वारदात के बाद जांच करती पुलिस

गार्ड को पीटकर लूट की घटना को दिया अंजाम
जानकारी के मुताबिक,लुटेरों ने बैंक में रखे 13 लाख रुपए दिनदहाड़े लूटकर चलते बने. अपराधियों ने जिस वक्त लूट की घटना को अंजाम दिया, उस वक्त बैंक परिसर में ज्यादा ग्राहक मौजूद नहीं थे. बताया जा रहा है कि घटना के दौरान अपराधियों ने बैंक के कर्मचारियों से मारपीट भी की है. सिटी एसपी मुजफ्फरपुर ने बताया कि हथियारबंद तीन अपराधियों ने गार्ड को पीट कर लूट की घटना को अंजाम दिया है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

छानबीन में जुटी पुलिस
स्थानीय लोगों के अनुसार शहर के सदर थाना के पास हुई लूट की इस वारदात ने शहर में पुलिस चौकसी और लॉ एंड ऑर्डर के दावों पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं. मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर घटना से जुड़े साक्ष्य खंगाल रही है. साथ ही घटना के बाद सिटी एसपी नीरज कुमार सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और छानबीन में जुट गए हैं.

घटनास्थल पर जुटी भीड़

ABOUT THE AUTHOR

...view details