बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बैंक लूट की योजना बना रहा कुख्यात चढ़ा पुलिस के हत्थे, हथियार भी बरामद - etv bharat news

तुर्की ओपी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए छापेमारी कर सूरज कुमार यादव को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि इसके अन्य साथी भागने में सफल रहे. जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

गिरफ्तार अपराधी

By

Published : Jul 4, 2019, 12:28 PM IST

मुजफ्फरपुर: जिले की पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है. बीते दिनों अहियापुर के बैरिया गोलंबर के पास ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी फ्लिपकार्ट के ऑफिस में हुई डकैती सहित कई अन्य मामलों में अभियुक्त सूरज कुमार यादव को मुजफ्फरपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

मुजफ्फरपुर पुलिस को मिली थी सुचना

मुजफ्फरपुर पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सूरज अपने 6 साथियों के साथ दो मोटरसाइकिल पर सवार होकर तुर्की ओपी क्षेत्र के सकरी सरैया मोड़ के पास बैंक ऑफ इंडिया को लूटने के इरादे से पहुंच रहा है.

छापेमारी कर तुर्की ओपी पुलिस ने किया गिरफ्तार

सूचना मिलते ही वरीय पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार के निर्देश पर डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद के नेतृत्व में तुर्की ओपी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए छापेमारी कर सूरज कुमार यादव को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि इसके अन्य साथी भागने में सफल रहे. जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

जानकारी देते एसएसपी

बैंक डकैती का बना रहे थे प्लान

गिरफ्तार सूरज पहले भी कई लूट कांडों में जेल जा चुका है. वहीं, इस बार वह जेल से बाहर आकर नई टीम के साथ बैंक डकैती का प्लान बना रहा था. पुलिस को अपराधी के पास से एक देसी पिस्तौल, तीन जिंदा गोली और एक मोबाइल फोन बरामद हुआ है.

  • साथ ही मुजफ्फरपुर पुलिस ने एक शराब कारोबारियों के 5 अपराधियों को 258 लीटर शराब के साथ जब्त किया है.
  • पुलिस ने 3 कारों के साथ एक बाइक और कुछ पैसे भी बरामद किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details