मुजफ्फरपुर: बिहार में शादी समारोह में लोगों को हो रही दिक्कतों को देखते हुए सरकार ने कुछ रियायत दी है. सरकार ने शादी समारोहों के लिए नई कोरोना गाइडलाइन जारी की है. इसके तहत समारोह में अधिकतम 150 लोग शामिल हो सकते हैं. साथ बैंड-बाजा के साथ बारात भी निकालने की इजाजत दी गई है. सरकार के इस फैसले के बाद बैंड-बाजा कार्य से जुड़े लोग काफी खुश हैं.
नई अधिसूचना जारी होने पर बैंड संचालकों ने खुशी जताई है. बैंड संचालकों की मानें तो सरकार की ओर से कोरोना को देखते हुए शादी में बैंड बाजा पर रोक लगा दिया गया था, जिससे पूरे बिहार में इस क्षेत्र में काम करने वाले हजारों कलाकारों की आजीविका पर संकट हो गया था. इसके बाद से ही पूरे बिहार में बैंड बाजा संचालक सड़कों पर उतरकर आंदोलन कर रहे थे.