मुजफ्फरपुर : 'बंबई में का बा' मनोज वाजपेयी का पहला भोजपुरी रैप 9 सितंबर को लांच हुआ. जो जमकर धमाल मचा रहा है. ऐसे में मुजफ्फरपुर की रहने वाली गायिका और एक्टर दीपाली सहाय ने अपने घर पर इस गीत को जिस अंदाज में फिल्माया, वो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
बिहार में पलायन का दंश झेलने वालों के जहन में ये गीत अच्छे से रम गया है. ईटीवी भारत से बात करते हुए दीपाली सहाय ने कहा कि ये मुंबई में स्ट्रगल करने वालों की असल जिंदगी को चरितार्थ करता है. मैं बिहार के पटना की रहने वाली हूं. लेकिन पिछले 14 सालों से मुंबई में स्ट्रगल कर रही हूं. उन्होंने बताया कि पति ऐश्वर्य निगम के साथ उन्होंने इस गीत को अपने ही घर की छत में फिल्माया है.
देखें दीपाली सहाय से खास बातचीत अगर मिलती नौकरी तो ना जाते बाहर
दीपाली का मानना है कि अगर बिहार में रोजगार के अवसर हो, तो कोई बाहर नहीं जाना चाहेगा. दीपाली कहती है लोग जरूरत की वजह से बाहर जाते हैं. इसके साथ ही उन्होंने अपने अंदाज में गीत 'बंबई में का बा' को फिर से गाया.
दीपाली सहाय, एक्टर और सिंगर कौन हैं दीपाली सहाय
- दीपाली ने अपने करियर की शुरुआत इंडियन आइडल 3 से की थी.
- इसके साथ ही बिहार की पहली सिंगर बनीं, जिसने इंडियन आइडल के फाइनल्स में अपनी जगह बनायी थी.
- दीपाली ने इंडियन आइडल-4 में बतौर एंकर काम किया.
- दीपाली ने ये कमाल महज 18 साल की उम्र में कर दिखाया.
- दीपाली पटना की रहने वाली हैं और उनकी शादी मुजफ्फरपुर के ऐश्वर्य निगम के साथ हुई है.
- ऐश्वर्य निगम भी एक जाने माने सिंगर हैं.
- दीपाली कई टीवी सीरियल, रियलिटी शो, स्टेज शो में काम कर चुकी हैं.
दीपाली खुद के फिल्माये इस गाने की लोकप्रियता का सारा श्रेय मनोज वाजपेयी और अनुभव सिन्हा के इस गाने को लिखने वाले गीतकार सागर को देती है, जिन्होंने श्रमिकों की पीड़ा को अपने शब्दों में पिरोकर इस रैप की रचना की है. भोजपुरी रैप के इस अनूठे प्रयोग को भोजपुरी संगीत में बदलाव का प्रतीक भी माना जा रहा है.