बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bageshwar Baba: मुजफ्फरपुर में कब लगेगा बागेश्वर बाबा का दिव्य दरबार, जानें - Bageshwar Baba darbar in Muzaffarpur

बिहार के पटना के बाद अब बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का मुजफ्फरपुर में भी कार्यक्रम हो आयोजित हो सकता है. बागेश्वर सरकार के चार सदस्य कोर कमेटी ने मुजफ्फरपुर पहुंचकर कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण किया और कहा कि बहुत जल्द यहां भी बागेश्वर बाबा का कार्यक्रम होगा.

Program can also be held in Muzaffarpur
Program can also be held in Muzaffarpur

By

Published : May 16, 2023, 12:50 PM IST

बागेश्वर सरकार के चार सदस्य कोर कमेटी पहुंचे मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर:बिहार के मुजफ्फरपुर कोर्ट में बागेश्वर बाबाके खिलाफ याचिका दायर कर खुद को भगवान का अवतार बताने का आरोप लगाया गया था. एसीजीएम फर्स्ट वेस्ट कोर्ट में कथित तौर पर हिंदुओं की भावना को आहत पहुंचाने का आरोप लगाया गया और परिवाद दायर किया गया था. मामले में 16 मई को सुनवाई है. इन सबके बीच अब बागेश्वर बाबा ने बिहार में अपने अगले कार्यक्रम के लिए मुजफ्फरपुर को ही चुना है. इसका साफ मतलब है कि बागेश्वर बाबा मुजफ्फरपुर में कार्यक्रम करके साफ करना चाहते हैं कि उनके भक्त पूरे देश में हैं और उनका विरोध कोई नहीं करता. अब कार्यक्रम कहां और कब होगा इसको लेकर बागेश्वर सरकार के चार सदस्य कोर कमेटी मुजफ्फरपुर पहुंचे और कई स्थानों का निरीक्षण किया.

पढ़ें-Bageshwar Baba: मुजफ्फरपुर कोर्ट में बागेश्वर बाबा के खिलाफ सुनवाई आज, हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप

मुजफ्फरपुर में लग सकता है बागेश्वर बाबा का दरबार: बाबा बागेश्वर धाम के प्रधान पुजारी पंडित धीरेंद्र शास्त्री उर्फ बाबा बागेश्वर का जल्द उत्तर बिहार की आर्थिक राजधानी मुजफ्फरपुर में कार्यक्रम हो सकता है. इसको लेकर मंगलवार को बागेश्वर सरकार की कोर कमेटी ने जिले के गरहा मैदान और पताही हवाई अड्डा मैदान का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान बागेश्वर सरकार के कोर कमेटी के सदस्यों के साथ-साथ मुजफ्फरपुर के सामाजिक कार्यकर्ता विकास कुमार भी मौजूद रहे. कमेटी के सदस्यों ने कहा कि बाबा गरीब नाथ की धरती पर बागेश्वर सरकार का विभिन्न कार्यक्रम कराने की लोगों की सोच है. इसको लेकर जगहों का निरीक्षण करने हम लोग पहुंचे हैं. उम्मीद है इस वर्ष के अंतिम तक बाबा का कार्यक्रम बन सके. बिहार भगवा में हो गया है. भगवान राम सीता की धरती पर अवश्य आएंगे और भारत हिंदू राष्ट्र बनकर रहेगा.

"अभी को प्रायोजित कार्यक्रम नहीं है. लेकिन यहां भी कार्यक्रम करने पर विचार हो रहा है. फिलहाल कोई प्रोग्राम नहीं है. अगर मुजफ्फरपुर में बागेश्वर बाबा का कार्यक्रम होता है तो दो जगहों को चिह्नित किया गया है."- बागेश्वर सरकार कोर कमेटी के सदस्य

"कमेटी मुजफ्फरपुर की धरती का निरीक्षण करने आई है. संभवत: इस वर्ष के अंत तक यहां भी बाबा बागेश्वर धाम का दरबार लगेगा. हनुमंत कथा किया जाएगा. कार्यक्रम के लिए दो स्थानों पताही एयरपोर्ट और गरहा मैदान का निरीक्षण किया गया है. हमें आशा है कि बहुत जल्द बाबा समय देंगे.भारत को हिंदू राष्ट्र बनने से कोई नहीं रोक सकता है."- बागेश्वर सरकार कोर कमेटी के सदस्य

"जगह का निरीक्षण किया गया है. बाबा जी की कृपा होगी तो बहुत जल्द कार्यक्रम की तिथि भी बताई जाएगी. हमारा उद्देश्य सभी हिंदू राष्ट्र को मिलकर सहयोग देना है."- बागेश्वर सरकार कोर कमेटी के सदस्य

बागेश्वर बाबा का नौबतपुर में कार्यक्रम:बागेश्वर धाम सरकार का बिहार दौरे का मंगलवार को चौथा दिन है. चौथे दिन भी पटना के नौबतपुर में बाबा हनुमंत कथा वाचन करेंगे. तीसरे दिन सोमवार को उन्होंने दिव्य दरबार लगाया था. इस दौरान 25 से अधिक श्रद्धालुओं की पर्ची निकाली गई. पंडित धीरेंद्र शास्त्री 13 मई को नौबतपुर के तरेत पाली मठ पहुंचे थे और उसी दिन से हनुमंत कथा वाचन जारी है. बागेश्वर बाबा का नौबतपुर में 17 मई तक का कार्यक्रम है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details