मुजफ्फरपुर:बिहार के मुजफ्फरपुर कोर्ट में बागेश्वर बाबाके खिलाफ याचिका दायर कर खुद को भगवान का अवतार बताने का आरोप लगाया गया था. एसीजीएम फर्स्ट वेस्ट कोर्ट में कथित तौर पर हिंदुओं की भावना को आहत पहुंचाने का आरोप लगाया गया और परिवाद दायर किया गया था. मामले में 16 मई को सुनवाई है. इन सबके बीच अब बागेश्वर बाबा ने बिहार में अपने अगले कार्यक्रम के लिए मुजफ्फरपुर को ही चुना है. इसका साफ मतलब है कि बागेश्वर बाबा मुजफ्फरपुर में कार्यक्रम करके साफ करना चाहते हैं कि उनके भक्त पूरे देश में हैं और उनका विरोध कोई नहीं करता. अब कार्यक्रम कहां और कब होगा इसको लेकर बागेश्वर सरकार के चार सदस्य कोर कमेटी मुजफ्फरपुर पहुंचे और कई स्थानों का निरीक्षण किया.
मुजफ्फरपुर में लग सकता है बागेश्वर बाबा का दरबार: बाबा बागेश्वर धाम के प्रधान पुजारी पंडित धीरेंद्र शास्त्री उर्फ बाबा बागेश्वर का जल्द उत्तर बिहार की आर्थिक राजधानी मुजफ्फरपुर में कार्यक्रम हो सकता है. इसको लेकर मंगलवार को बागेश्वर सरकार की कोर कमेटी ने जिले के गरहा मैदान और पताही हवाई अड्डा मैदान का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान बागेश्वर सरकार के कोर कमेटी के सदस्यों के साथ-साथ मुजफ्फरपुर के सामाजिक कार्यकर्ता विकास कुमार भी मौजूद रहे. कमेटी के सदस्यों ने कहा कि बाबा गरीब नाथ की धरती पर बागेश्वर सरकार का विभिन्न कार्यक्रम कराने की लोगों की सोच है. इसको लेकर जगहों का निरीक्षण करने हम लोग पहुंचे हैं. उम्मीद है इस वर्ष के अंतिम तक बाबा का कार्यक्रम बन सके. बिहार भगवा में हो गया है. भगवान राम सीता की धरती पर अवश्य आएंगे और भारत हिंदू राष्ट्र बनकर रहेगा.