बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बच्चों ने माता-पिता को लिखा खत, कसम देकर कहा- रिश्वत लिए बिना करें मतदान

स्कूली छात्रों ने गांव में घूमकर लोगों को जागरुक किया. वहीं, इस कार्यक्रम में एक छात्र ने अपने पत्र में माता-पिता को अपनी कसम देते हुए चुनाव में रिश्वत लिए बिना निश्चित रूप से मतदान करने को कहा.

जागरूकता रैली

By

Published : Apr 5, 2019, 12:37 PM IST

मुजफ्फरपुर: जिले के शाही मीनापुर उच्च विद्यालय के छात्रों ने अपने-अपने माता पिता को मतदान करने के लिए पत्र लिखा. जिसमें मतदान केंद्र पर भयमुक्त होकर जाने और मतदान करने की अपील की गई. साथ हीं मतदान को लेकर छात्रों ने जागरूकता रैली निकाली.

जागरूकता रैली

पत्र में दिया मतदान करने के लिए कसम

स्कूली छात्रों ने गांव में घूमकर लोगों को जागरुक किया. वहीं, इस कार्यक्रम में एक छात्र ने अपने पत्र में माता-पिता को अपनी कसम देते हुए चुनाव में रिश्वत लिए बिना निश्चित रूप से मतदान करने को कहा. औराई प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी ने इस जागरूकता रैली का नेतृत्व किया. उन्होंने हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को बच्चों के साथ रवाना किया.

डीएम के निर्देश पर चलाया जा रहा कार्यक्रम

वहीं, प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि जलपान करने से पहले मतदान करें. गौरतलब है कि यह कार्यक्रम डीएम आलोक रंजन घोष के निर्देश पर सभी पंचायतों में चलाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details