बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुरः चालक ने जान देकर ऑटो पर बैठे व्यवसायियों को लूट से बचाया, शव के साथ प्रदर्शन - एसएसपी मनोज कुमार

एसएसपी मनोज कुमार ने बताया कि ऑटो पर सवार व्यवसायियों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच में जुट गई है. अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा.

मुजफ्फरपुर

By

Published : Oct 16, 2019, 3:37 PM IST

मुजफ्फरपुरः जिले के मनियारी थाना क्षेत्र में लूटपाट के दौरान एक ऑटो चालक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने खून से लथपथ शव के साथ सड़क जाम कर जमकर हंगामा किया. कुढ़नी सीओ रंभू ठाकुर ने मृतक के आश्रित को पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपये दिए, लेकिन ग्रामीण 4 लाख की मांग पर अड़े रहे. फिर डीएसपी पश्चिमी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने मौके पर पहुंचकर प्रदर्शनकारियों को समझा-बुझाकर शांत कराया. जिसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजा गया.

व्यवसायियों को लुटने से बचाया
दरअसल मिश्र मनियारी गांव निवासी 50 वर्षीय खखन साह मवेशी व्यवसायियों को स्टेशन से लेकर वैशाली के महुआ मधौल स्थित पशु मेला जा रहा थे. इसी दौरान रामपुर काशी चौक के पास दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने ऑटो रुकवाकर व्यवसायियों को लूटने की कोशिश करने लगा. खनन ने इसका विरोध किया तो बदमाशों ने उसे गोली मारकर दी. गोली उसके सीने में लगी थी. गोली लगने के बाद भी वो व्यवसायियों को लुटने से बचाने में कामयाब रहे.

व्यवसायियों से हो गई थी जान-पहचान

प्रदर्शनकारियों को समझाते पुलिस अधिकारी

दरअसल बंगाल के ये पशु व्यवसायी हर मंगलवार को यहां आते है. इस क्रम में खखन साह से उनलोगों की जान-पहचान हो गई थी. वो जब भी स्टेशन पर उतरते तो खनन साह को फोनकर इसकी सूचना देते थे. मंगलवार को भी स्टेशन पर उतरकर व्यवसायियों ने खनन को बुलाया था. व्यवसायियों के पास पैसे होने की भनक अपराधियों को पहले से थी. और वो स्टेशन से ही ऑटो का पीछा कर रहे थे. रामपुर काशी चौक के पास मौका मिलते ही बदमाशों ने घटना को अंजाम देने की कोशिश की, लेकिन खनन ने जान देकर बदमाशों के मंसूबे पर पानी फेर दिया.

घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल
इधर पोस्टमॉर्टम के बाद शव गांव पहुंचा तो 80वर्षीय माता-पिता रो-रोकर बदहवाश हो रहे थे. खखन की पत्नी अपनी तीन बेटियों और एक बेटे को कलेजे से लगा दहाड़ मार कर रो रही थीं. खखन की ही कमाई से बुजुर्ग माता-पिता की देखरेख और पत्नी सहित चार बच्चों का भरण-पोषण हो रहा था. उसकी पत्नी बच्चों के भविष्य को लेकर आशंकित थीं तो माता-पिता बुढ़ापे में पुत्र खोने के गम में डूबे थे.

सड़क जाम कर हंगामा करते ग्रमीण

जांच में जुटी पुलिस
खखन के भाई राजू साह के बयान पर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया गया है. एसएसपी मनोज कुमार ने बताया कि ऑटो पर सवार व्यवसायियों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच में जुट गई है. अपराधियों का बख्शा नहीं जाएगा.

पेश है रिपोर्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details