बिहार

bihar

ETV Bharat / state

थानाध्यक्ष की पिटाई से घायल हलवाई की हालत गंभीर, SKMCH रेफर - etv bharat

मुजफ्फरपुर के औराई पुलिस पर एक हलवाई की बेरहमी से पिटाई करने का आरोप लगा है. पुलिस की पिटाई से गंभीर रूप से जख्मी हलवाई की हालत गंभीर होने पर इलाज के लिए उसे एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया है.

हलवाई की हालत गंभीर
हलवाई की हालत गंभीर

By

Published : Nov 3, 2021, 3:49 PM IST

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के औराई थाना अध्यक्ष (Aurai Police Station Incharge) पर गांव घाट के पास एक हलवाई की बेरहमी से पिटाई करने का आरोप लगा है. पुलिस की पिटाई से हलवाई गंभीर रूप से घायल (Confectioner Injured in Muzaffarpur) हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से उसके परिजन उसे आनन-फानन में इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र औराई (Primary Health Center Aurai) ले गये. जहां उसकी स्थिति गंभीर होने पर चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए एसकेएमसीएच रेफर कर दिया.

ये भी पढ़ें- गया के पूर्व DTO अजय कुमार ठाकुर के आवास पर निगरानी का छापा, करोड़ों के घोटाले का है मामले

मामला औराई प्रखंड के नया गांव घाट का है. जहां हलवाई सूरज कुमार अपनी दुकान में लड्डू बना रहा था. इसी बीच थानाध्यक्ष राजेश कुमार गश्ती करते वहां पहुंचे और हलवाई की पिटाई करने लगे. इस पिटाई से हलवाई की हालत काफी गंभीर हो गयी. परिजन घायल को इलाज के लिए लेकर पीएचसी पहुंचे.

जहां सूरज कुमार की हालत गंभीर होने की वजह से औराई पीएचसी से रेफर कर दिया गया. इसके बाद परिजन बेहतर इलाज के लिए उसे एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर ले गये. परिजन इस घटना से काफी दुखी हैं. इस मामले की सूचना मिलने पर भारी संख्या में लोग अस्पताल पहुंचे गये हैं.

ये भी पढ़ें- अनंत नाम ही काफी है! गांव तो छोड़िए पूरे पंचायत में नहीं होगा मतदान... भाभी बनीं मुखिया

ABOUT THE AUTHOR

...view details