मुजफ्फरपुर:जिले के कुढ़नी में शराब कारोबारियों को गिरफ्तार करने गयी तुर्की पुलिसटीम पर ईंट-पत्थर और लाठी डंडे से हमला करने के मामले में शुक्रवार को पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में ले किया, जिनसे पूछताछ की जा रही है.
ये भी पढ़ें-मुजफ्फरपुर: साइड नहीं मिलने से नाराज बदमाशों ने पिकअप चालक को पीटा
''शुक्रवार की देर रात तुर्की ओपी क्षेत्र के मादापुर गांव में शराब कारोबारी के घर पर छापेमारी करने के लिए पुलिस टीम गई थी. पुलिस के पहुंचने पर घर वाले सचेत हो गये और पुलिस टीम पर ईंट-पत्थर और लाठी-डंडे चलाना शुरू कर दिए.''-रामविनय कुमार, तुर्की ओपीध्यक्ष
ये भी पढ़ें-मुजफ्फरपुर : सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत
इस घटना में ओपी अध्यक्ष रामविनय कुमार और सब इंस्पेक्टर रंधीर कुमार महाराज चोटिल हो गए थे. मामले में पुलिस ने देर रात्रि को फिर जाकर पांच लोगों को गांव से गिरफ्तार कर हिरासत में ले लिया. पांचों आरोपियों से पूछताछ की जा रही हैं. तुर्की ओपी अध्यक्ष रामविनय कुमार ने बताया कि सभी लाये गये लोगों का सीडीआर निकाल रही है और सभी की कुंडली को खंगाला जा रहा है.