मुजफ्फरपुरः बिहार के मुजफ्फरपुर में एक बार फिर पुलिस टीम पर हमलेकी (Attack on Police Team in Muzaffarpur) सूचना है. मिली जानकारी के अनुसार अवैध शराब की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम पर तस्करों ने हमला कर दिया. इस हमले में पुलिस की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई. इस दौरान महिला दारोगा समेत तीन पुलिसकर्मियों को चोट आई है. सभी जख्मी पुलिसकर्मियों को नजदीकी पीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. यह घटना मुसहरी थाना क्षेत्र के बैकटपुर की है.
ये भी पढ़ेंः मुजफ्फरपुर में पुलिस पर हमला: शराब कारोबारी को छुड़ाने की कोशिश, NH-80 जाम
जान बचाकर भागी पुलिस टीमःपुलिसकर्मियों ने बताया कि उपद्रवियों ने पुलिस वाहन के शीशे तोड़ दिए थे. इस हमले में थानाध्यक्ष समेत सात पुलिसकर्मी भी घायल हो गए थे. इतना ही नहीं बदमाशों ने लाठी-डंडे से पुलिसकर्मियों की पिटाई भी की थी. साथ ही राइफल छीनने की भी कोशिश की गई थी. जब घटना की सूचना मिलने पर कई थाने की पुलिस मौके पर पहुंची, तब जाकर उपद्रवी वहां से भागे.
पहले से हमला के लिए तैयार थी भीड़ःपुलिस सूत्रों के मुताबिक मुशहरी थाना की पुलिस को कई बार फोन कर के शराब होने की सूचना दी गई थी और वहां बुलाया गया था. जब पुलिस वहां पहुंची तो देखा पहले से ही लोग लाठी-डंडा और ईंट- पत्थर के साथ तैयार हैं. जब तक में पुलिस टीम कुछ समझ पाती उपद्रवियों ने हमला कर दिया. इस घटना को लेकर डीएसपी पूर्वी गौरव कुमार पांडेय ने बताया कि कानून हाथ में लेने वालों पर कार्रवाई की जाएगी. उपद्रवियों के हमले में मुशहरी थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार समेत सात पुलिस कर्मी घायल हो गए. इन सभी को मुशहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया.
"कानून हाथ में लेने वालों पर कार्रवाई की जाएगी. उपद्रवियों के हमले में मुशहरी थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार समेत सात पुलिस कर्मी घायल हो गए. इन सभी का इलाज चल रहा है"- गौरव कुमार पांडेय, डीएसपी पूर्वी