बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर: गश्ती कर रहे पुलिसकर्मी पर हमला, अस्पताल में चल रहा इलाज

मुजफ्फरपुर में गश्ती कर रहे पुलिसकर्मी पर असामाजिक तत्वों ने हमला कर दिया. उनका सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है.

attack on police
attack on police

By

Published : Feb 21, 2021, 12:09 PM IST

मुजफ्फरपुर:जिले में असामाजिक तत्वों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि अब पुलिसकर्मियों पर भी हमलाकर रहे हैं. बताया जा रहा है कि शुक्रवार को नगर थाना क्षेत्र में कुछ असामाजिक तत्वों ने गश्ती कर रहे पुलिसकर्मी को ईंट मारकर जख्मी कर दिया. जिसके बाद अन्य पुलिसकर्मियों ने घायल को आनन-फानन में सदर अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां उनका इलाज चल रहा है.

ये भी पढ़ें:स्कूल चलें हम! बिहार में 1 मार्च से पहली से 5वीं तक के बच्चे जा सकेंगे स्कूल

"रोज की तरह आज भी शाम में गश्ती टीम के साथ पैदल नगर थाना क्षेत्र के प्रभात सिनेमा के पास गश्ती कर रहे थे. इसी दौरान पीछे से किसी असामाजिक तत्व ने सिर पर पत्थर मार दिया. जिससे मेरा सिर फट गया और खून बहने लगा. जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने मुझे सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया"- शिव जी यादव, पीड़ित

ये भी पढ़ें:पटना: AIIMS में कोरोना से 1 व्यक्ति की मौत, एक नए मामले की पुष्टि

थानाध्यक्ष पहुंचे सदर अस्पताल
पुलिसकर्मी पर हमले की सूचना के बाद नगर थानाध्यक्ष ओम प्रकाश भी सदर अस्पताल पहुंचे और पुलिसकर्मी का इलाज करवाया. हालांकि अब घायल पुलिसकर्मी की हालात सामान्य हो गई है. वहीं हमलावर की तलाश में पुलिस बल ने घटना स्थल और आस-पास के इलाकों में पूछताछ के बाद छापेमारी शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details