मुजफ्फरपुर: बालिका गृह कांड मामले में समाज कल्याण विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. इसको लेकर विभाग ने जिला बाल संरक्षण इकाई मुजफ्फरपुर के तत्कालीन सहायक निदेशक रोजी रानी को बर्खास्त कर दिया है. बता दे कि रोजी रानी फिलहाल जेल में बंद है. विभाग की ओर से जारी आरोप पत्र में रोजी रानी पर गृह कांड मामले के मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर के एनजीओ को सेवा विस्तार करने का आरोप लगाए हैं.
'सरकार को गुमराह करने के आरोप'
रोजी रानी के सेवा बर्खास्तगी को लेकर विभाग की ओर से जारी अदेश पत्र में कई बातों का जिक्र किया गया है. आरोप पत्र में कहा गया है कि रोजी रानी ने बालिका गृह की वास्तविक स्थिति को छिपाकर सरकार को गलत रिपोर्ट भेजी और गुमराह किया. सहायक निदेशक रोजी रानी पर इस कांड के मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर से सांठगांठ कर उसे अनुतचित लाभ देने के आरोप भी हैं.