मुजफ्फरपुर: केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने इंसेफेलाइटिस से हो रही मौतों को लेकर विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि पल-पल की घटना पर नजर रखी जाए. साथ ही अगर कोई जरुरत केंद्र से हो तो तत्काल बताएं.
बता दें आज अश्विनी चौबे मुजफ्फरपुर आ रहे हैं. यहां वह एसकेएमसीएच और अन्य अस्पतालों का दौरा करेंगे. इस दौरान इलाज के लिए कई व्यवस्था का भी जायजा लेंगे. इसके अलावा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन को भी आज मुजफ्फरपुर आना था, लेकिन उनका कार्यक्रम किसी कारणवश स्थगित हो गया.