बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर: वेतनमान की मांग को लेकर आशा कार्यकर्ताओं ने सदर अस्पताल में किया हंगामा - मुजफ्फरपुर

आशा कार्यकर्ताओं ने वेतनमान और सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिए जाने की मांग को लेकर बुधवार को सदर अस्पताल में हंगामा किया.

muzaffarpur
मुजफ्फरपुर

By

Published : Sep 23, 2020, 8:39 PM IST

मुजफ्फरपुर: सैकड़ों की संख्या में आशा कार्यकर्ताओं ने वेतनमान और सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिए जाने की मांग को लेकर बुधवार को सदर अस्पताल में हंगामा किया. इस दौरान आशा कार्यकर्ताओं ने ओपीडी सेवा को बंद करते हुए सिविल सर्जन का घेराव किया.

आशा कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा कि हम लोगों की बहाली 2005 से हुई है. हम लोगों के साथ शिक्षकों की भी बहाली हुई थी. उन्हें वेतनमान दे दिया गया. लेकिन हम लोगों को अभी तक न तो वेतनमान दिया गया और न ही मानदेय दिया गया है.

प्रदर्शन कर रही आशा कार्यकर्ता

मजबूर होकर करेंगे अनिश्चितकालीन हड़ताल
उन्होंने कहा कि सिर्फ प्रोत्साहन राशि के नाम पर हम लोगों को ठगा जा रहा है. इसलिए हम लोग आज आंदोलन कर रहे हैं. अगर हमारी मांगे पूरी नहीं की जाती है तो हम मजबूर होकर अनिश्चितकालीन हड़ताल करने पर बाध्य होंगे. जिसकी सारी जिम्मेवारी और जवाबदेही राज्य सरकार की होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details