मुजफ्फरपुर: जिले में सेना भर्ती बोर्ड बिहार झारखंड की ओर से सिपाही फार्मा पद के लिए बहाली शुरू कर दी गई है. इसके लिए अभ्यार्थियों ने चक्कर मैदान में दौड़ लगाई. इस दौरान ब्रिगेडियर एच एस जग्गी ने अभ्यर्थियों से दलाल और बिचौलियों से सावधान रहने की अपील की. यह भर्ती 27 नंवबर से 7 दिसंबर तक चलेगा.
सेना भर्ती बोर्ड की ओर से भर्ती शुरू
जिले के चक्कर मैदान में बिहार और झारखंड के कुल 8 जिलों के आर्मी के विभिन्न पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गयी. बुधवार को सिपाही और फार्मा पद के लिए सुबह 7 बजे कुल 20 अभ्यर्थी दौड़ में शामिल हुए. जिसमें से 3 अभ्यर्थी का चयन कर आगे की जांच प्रक्रिया के लिए शामिल किया गया. यह भर्ती अभियान 27 नवंबर से 7 दिसंबर तक किया जाएगा. जो पूरी पारदर्शिता के साथ सीसीटीवी की निगरानी में की जाएगी.