मुजफ्फरपुरः बिहार के मुजफ्फरपुर में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. एसटीएफ और बिहार की संयुक्त कार्रवाई में भारी मात्रा में हथियार व गोली बरामद (Illegal weapon recovered in Muzaffarpur) की गई है. यह मामला सदर थाना क्षेत्र के सुस्ता के पास एक सामुदायिक भवन से हथियारों का जखीरा मिला. हथियारों में एक देसी कारबाइन, एक पिस्टल और 9 गोली बरामद की गई है. बताया जाता है कि वहां अक्सर संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिलती रहती थी. साथ ही कुछ दिन पहले ही वहां पास में ही अवैध शराब निर्माण की भट्ठी को ध्वस्त किया गया था.
ये भी पढ़ेंः मुजफ्फरपुरः लूट की योजना बनाते 4 अपराधी गिरफ्तार, हथियार और कारतूस भी बरामद
दो दिन पूर्व पास के श्मशान में मिली थी शराब की भट्ठीः पुलिस को जिस सामुदायिक भवन से हथियार और गोलियां मिली है. उससे कुछ दूरी पर श्मशान घाट से दो दिन पहले अवैध शराब बनाने की भट्ठी को ध्वस्त किया गया था. शराब के धंधेबाजों ने बड़े चालाकी से श्मशान घाट में शराब का कारोबार कर रहे थे. वहां जलने वाली शराब की भट्ठी से लोगों को पता ही नहीं चल पाता था कि, आखिर वहां हो क्या रहा है. लोग सोचते थे कि कोई चिता जल रही होगी. ऐसे में दो दिन बाद पास के सामुदायिक भवन से हथियार मिलना, सवाल खड़ा करता है कि क्या बरामद हथियार शराब माफियाओं के थे या फिर किसी बड़े अपराधी के?
जानकारी देते पुलिस अधिकारी अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध मामला दर्जः हथियार बरामदगी की बाबत जब सदर थाना अध्यक्ष सतेंद्र मिश्रा से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि गुप्त सूचना मिली थी. उसी के आधार पर बिहार एसटीएफ और जिला पुलिस की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए सदर थाना क्षेत्र के सुस्ता सामुदायिक भवन से एक कारबाइन, एक पिस्टल और 9 गोली बरामद की गई है. पुलिस अज्ञात अपराधियों पर मामला दर्ज किया है.
"गुप्त सूचना मिली थी. उसी के आधार पर बिहार एसटीएफ और जिला पुलिस की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए सदर थाना क्षेत्र के सुस्ता सामुदायिक भवन से एककारबाइन, एक पिस्टल और 9 गोली बरामद की गई है. पुलिस अज्ञात अपराधियों पर मामला दर्ज किया है" - सतेंद्र मिश्रा, थानाध्यक्ष, सदर थाना