बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्व जनसंपर्क मंत्री ने जहरीली शराब से हुई मौत का लिया जायजा, कहा- पूरी तरह फेल है शराबबंदी - muzaffarpur Poisonous alcohol

पूर्व जनसंपर्क मंत्री अर्जुन राय ने जहरीली शराब से हुई मौत का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि बिहार में शराबबंदी पूरी तरह फेल है.

Arjun Rai met relatives in muzaffarpur
Arjun Rai met relatives in muzaffarpur

By

Published : Feb 22, 2021, 1:50 PM IST

मुजफ्फरपुर:पूर्वजनसंपर्क मंत्री अर्जुन राय ने कटरा थाना क्षेत्र पहुंचकर जहरीली शराबसे हुई मौत का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने बिहार सरकार पर जमकर निशाना साधा. जहरीली शराब से 5 लोगों की मौत पर शोक जताते हुए उन्होंने कहा कि सरकार की शराबबंदी पूरी तरह फेल है. साथ ही उन्होंने परिजनों को 10 लाख मुआवजा देने और एक व्यक्ति की नौकरी देने की मांग की है.

ये भी पढ़ें:जहरीली शराब से मौत और डीजल-पेट्रोल की मूल्यवृद्धि पर भाकपा माले का पैदल मार्च

"बिहार में शराबबंदी पूरी तरह फेल है और प्रशासन की लापरवाही की वजह से ही जहरीली शराब पीने से 5 लोगों की मौत हुई है. प्रशासन पूरी तरह दोषी है. प्रशासन पर कार्रवाई की जाए"- अर्जुन राय, पूर्व जनसंपर्क मंत्री

ये भी पढ़ें:ये कैसी शराबबंदी जिसमें जहरीली शराब से लोग मर रहे हैं- फजल इमाम मल्लिक

पांच लोगों की हुई थी मौत
बता दें अपने समर्थकों के साथ अर्जुन रायकटरा थाना क्षेत्र के उस गांव में पहुंचे, जहां जहरीली शराब पीकर 5 लोगों की मौत हो गयी थी. उन्होंने परिजन से मिलकर सांत्वना दिया और साथ ही सब को आश्वासन दिया कि हम आपके साथ हैं, सहयोग करेंगे और सरकार से मुआवजा दिलाने का काम करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details