बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुरः ड्यूटी के दौरान चौकीदार पर तलवार से हमला

​​​​​​​घायल चौकीदार नवल कुमार ने बताया कि वह अपने सहयोगी संजीव कुमार के साथ ढाला के पास ड्यूटी कर रहा था. इसी बीच वहां से बड़का गांव टोला मठिया निवासी राम इकबाल सैनी नशे में धुत होकर जा रहा था. उसने हमलोगों पर मुखबिरी का आरोप लगाते हुए गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी.

चौकीदार पर हमला

By

Published : Nov 11, 2019, 12:20 PM IST

मुजफ्फरपुरःजिले में ड्यूटीकर रहे चौकीदार पर तलवार से हमला करने का मामला सामने आया है. घटना करजा थाना क्षेत्र के बड़का गांव ढाला के पास की है. यहां ड्यूटीपर तैनात नवल कुमार और उनके साथियों पर गांव के ही कुछ असामाजिक तत्वों ने लाठी और तलवार से हमला कर घायल कर दिया. वहां मौजूद आस-पास के लोगों के शोर मचाने पर अपराधी वहां से भाग खड़े हुए. वहीं, सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायल चौकीदार को इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भर्ती कराया.

ड्यूटी पर तैनात चौकीदार पर हमला
घायल चौकीदार नवल कुमार ने बताया कि वह अपने सहयोगी संजीव कुमार के साथ ढाला के पास ड्यूटीकर रहा था. इसी बीच वहां से बड़का गांव टोला मठिया निवासी राम इकबाल सैनी नशे में धुत होकर जा रहा था. उसने हमलोगों पर मुखबिरी का आरोप लगाते हुए गाली-गलौज करने लगा. थोड़ी देर बाद वह अपने साथी अमरिंदर साहनी, अखिलेश साहनी समेत एक दर्जन अज्ञात हमलावरों के साथ लाठी, भाला और तलवार के साथ आया और मारपीट करने लगे. इस दौरान उसने मुझपर तलवार से हमला कर दिया.

आपके लिए रोचक- बोले सिटी एसपी- 24 घंटे के भीतर गोली कांड के अभियुक्तों हो गिरफ्तारी, नहीं तो नपेंगे थानाध्यक्ष

एक हमलावर गिरफ्तार
थानाध्यक्ष सरोज कुमार ने बताया कि हमले में 12 नामजद और एक दर्जन अज्ञात हमलावरों के खिलाफ एफ.आई.आर दर्ज की गई है. मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हमले में शामिल अमरिंदर साहनी को गिरफ्तार कर लिया है. इसके अलावा हमले में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छोपेमारी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details